राजस्थान: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलने के बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि राजस्थान की जनता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जादू से बाहर आ चुकी है.
शेखावत ने कहा कि लोगों ने महिलाओं के सम्मान और गरीबों के कल्याण के लिए वोट किया है. उन्होंने यह भी कहा कि अशोक गहलोत का 'जादू' खत्म हो गया है और अब राज्य में बीजेपी की सरकार बनने का समय आ गया है.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 109 सीटों पर और कांग्रेस 73 सीटों पर आगे चल रही है.
ऐसे में गजेंद्र सिंह शेखावत का दावा है कि चुनाव में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा और भारी जनादेश के साथ सरकार बनेगी. शेखावत ने कहा कि जनता ने कांग्रेस की गारंटी को फेल कर दिया है. उन्होंने भ्रष्ट कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के लिए वोट दिया है.
उल्लेखनीय है कि अशोक गहलोत का जन्म जादूगरों के परिवार में हुआ था और वह अपने पिता की यात्राओं के दौरान उनकी सहायता भी करते थे। ऐसे में शेखावत के तंज को सीधे तौर पर गहलोत पर हमले के तौर पर देखा जा रहा है.
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.