बिहार में एएसआई की हत्या पर बिफरे सांसद पप्पू यादव, कहा - 'यहां आम आदमी नहीं, माफिया सुरक्षित'

पप्पू यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, यहां के लोग भगवान भरोसे जिंदा हैं।
Pappu Yadav, MP
पप्पू यादव, सांसद
Published on

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शनिवार को मुंगेर में सहायक पुलिस निरीक्षक (एएसआई) संतोष कुमार की हत्या के बाद सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में "आम आदमी नहीं माफिया, अपराधी सुरक्षित हैं", क्योंकि उन्हें संरक्षण दिया जाता है।

पप्पू यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हो गए हैं, लेकिन सरकार तो चल रही है। जिस तरह बिहार में भ्रष्टाचार बढ़ा है और नेता भ्रष्टाचारियों को चुनाव लड़ने और जितवाने के लिए पार्टी ज्वाइन करवा रहे हैं, ऊपर से नीचे बिहार का एक ही हाल है। यहां के लोग भगवान भरोसे जिंदा हैं। यहां माफिया, वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और दलाल सुरक्षित हैं।"

उन्होंने कहा कि वक्त बहुत मजबूत होता है। आज की स्थिति में यहां कोई सुरक्षित नहीं है। देश की स्थिति सीरिया से बदतर हो रही है। बिहार की स्थिति और भी बदतर हो जाएगी। उन्होंने लोगों से इस बात को लेकर विचार करने की अपील की।

कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा, "हमने दो बार प्रदेश बंद कर विरोध-प्रदर्शन किया। इस मामले पर मुझे सदन (लोकसभा) में भी बोलने नहीं दिया जा रहा है। कहा जाता है कि कानून-व्यवस्था प्रदेश का विषय है।"

उन्होंने बिहार में घटित कई आपराधिक घटनाएं भी गिनाईं।

पुलिस को शुक्रवार रात सूचना मिली कि नंदलालपुर के पास दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर मारपीट कर रहे हैं। इसी सूचना पर 112 वाहन पर तैनात एएसआई संतोष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। वह झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर ही रहे थे कि एक व्यक्ति ने तेज धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। घायल पुलिस अधिकारी संतोष कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। दो दिन पहले बिहार के अररिया जिले में पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन की ग्रामीणों के साथ हुई झड़प में मौत हो गई थी।

(With inputs from IANS)

Pappu Yadav, MP
MP के इंदौर जिला कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: गर्भस्थ शिशु को भी माना आश्रित, सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को मिला मुआवजा
Pappu Yadav, MP
अंतरराष्ट्रीय बेस्ट सेलर बुक सेपियन्स में ‘भारतीय जाति व्यवस्था’ के बारे में क्या लिखा है?
Pappu Yadav, MP
MP मंडला एनकाउंटर: पुलिस पर माओवादी बताकर आदिवासी युवक को मार गिराने का आरोप! संगठनों ने कहा- 'फर्जी मुठभेड़ की न्यायिक जांच के लिए जाएंगे कोर्ट'

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com