भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार हो रहे घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर कांग्रेस विधायकों ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने 'कुंभकरण' रूपी सरकार को जगाने के लिए प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस विधायक दिनेश जैन ने कुंभकरण का रूप धारण किया, और अन्य विधायकों ने बीन बजाकर सोई हुई सरकार को जगाने का प्रयास किया।
इस नाटकीय विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक दिनेश जैन कुंभकरण के रूप में जमीन पर लेटे रहे जबकि अन्य विधायक हाथों में बीन लेकर चारों ओर से घेरा बनाकर उसे जगाने की कोशिश करते रहे। करीब दस मिनट तक बीन बजाने के बाद भी जब 'सरकार रूपी कुंभकरण' नहीं जागा, तो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने खुद जाकर उसे जगाने का प्रयास किया।
प्रदर्शन के दौरान कुंभकरण बने दिनेश जैन ने जब नींद से जागते हुए कहा कि "मैं तभी जागूंगा जब मेरी इच्छा होगी," तो कांग्रेस विधायकों ने इसे भाजपा सरकार का वास्तविक चेहरा बताया।
प्रदर्शन के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश में घोटाले दर घोटाले हो रहे हैं, लेकिन सरकार आंखें मूंदकर बैठी है। उन्होंने कहा,- "भाजपा सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है। प्रदेश में नर्सिंग घोटाला, परिवहन घोटाला, पटवारी घोटाला हो रहे हैं, युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही, किसानों को खाद नहीं मिल रही, फिर भी सरकार कोई निर्णय नहीं ले रही।"
उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचारियों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है और आम जनता को लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में प्रदेश में कई बड़े घोटाले सामने आए हैं, जिनमें नर्सिंग घोटाला, परिवहन घोटाला, और पटवारी भर्ती घोटाला शामिल हैं। कांग्रेस विधायकों का आरोप है कि सरकार इन घोटालों पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है और दोषियों को बचाने में जुटी हुई है।
मध्यप्रदेश विधानसभा के सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने लगातार अलग-अलग तरीकों से भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए हैं। इससे पहले भी विधानसभा परिसर में काली पट्टी बांधकर, साँप की टोकरी, गेहूं की बालियां और तख्तियां लेकर कांग्रेस विधायकों ने विरोध जताया था।
विधानसभा में विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर सरकार की तरफ से कोई ठोस जवाब नहीं मिलने से कांग्रेस विधायकों ने आक्रोश व्यक्त किया है। उनका कहना है कि जब तक सरकार इन घोटालों पर कार्रवाई नहीं करती, तब तक कांग्रेस इसी तरह विरोध प्रदर्शन करती रहेगी।
परिवहन घोटाले पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ध्यानाकर्षण लगाकर चर्चा की मांग की। उन्होंने सरकार से पूछा कि 51 किलो सोना परिवहन के पूर्व आरक्षक के पास कहा से आया? इस पर सरकार की और स्पष्ठ जवाब न मिलने के कारण कांग्रेस ने सदन में वॉकआउट कर दिया।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.