'आपने कुंभ में साढ़े सात हजार करोड़ खर्च किया, रविदास और डॉ. आंबेडकर जयंती पर कितना खर्च करेंगे', सदन में चंद्रशेखर आजाद ने पूछा सवाल

चंद्रशेखर आजाद ने सवाल किया कि, क्या इस देश से दलितों, मुसलमानों, पिछड़ों, आदिवासियों को निकाल देना चाहती है सरकारें? उनके अधिकारों को, छात्रवृत्तियों को, उनकी पढ़ाई को, हेल्थ सेक्टर में पैसा नहीं खर्च करके ऐसा देश बनानी चाहते हैं जहां कुछ ही धर्म के लोग रहेंगे?
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सदन में पूछा कि रविदास जयंती और डॉ. आंबेडकर जयंती पर सरकार कितना खर्च करेगी?
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सदन में पूछा कि रविदास जयंती और डॉ. आंबेडकर जयंती पर सरकार कितना खर्च करेगी?ग्राफिक- द मूकनायक
Published on

नई दिल्ली: लोकसभा सदन में सोमवार को आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने महाकुंभ के सरकारी बजट पर सवाल उठाया कि क्या सरकारी पैसे पर एक ही धर्म का अधिकार है?

चंद्रशेखर आजाद ने यूपी के प्रयागराज में स्थित महाकुंभ के लिए जारी किये गए सरकारी बजट पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, "कुंभ में आपने साढ़े सात हजार करोड़ रुपए खर्च किये. आप रविदास जयंती पर कितना खर्च करेंगे...? आप 14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहब आंबेडकर, जिनकी चारों ओर जय जयकार होती है, उनपर कितना खर्च करेंगे? और उनके विचारों को आगे बढ़ाने के लिए क्या सहयोग करेंगे."

सदन में पीठासीन दिलीप सैकिया के माध्यम से चंद्रशेखर आजाद ने सवाल किया कि, क्या इस देश से दलितों, मुसलमानों, पिछड़ों, आदिवासियों को निकाल देना चाहती है सरकारें? उनके अधिकारों को, छात्रवृत्तियों को, उनकी पढ़ाई को, हेल्थ सेक्टर में पैसा नहीं खर्च करके ऐसा देश बनानी चाहते हैं जहां कुछ ही धर्म के लोग रहेंगे?

देश सबका है. अगर सरकारें यह तय करके बैठ गईं कि दलितों, मुसलमानों, पिछड़ों को आदिवासियों को निकाल देंगे तो यह संभव नहीं है. इतनी बड़ी आबादी है, हम अम्बेडकरवादी लोग उनके पक्ष में खड़े हैं. क्योंकि हमने शपथ ली है कि हर व्यक्ति का संरक्षण करेंगे.
चंद्रशेखर आजाद, सांसद, नगीना

सांसद ने चेतावनी देते हुए कहा कि, सरकार अपनी इस आदत में सुधार करे. वरना इसके परिणाम बहुत भारी पड़ेंगे. अगर मुसलमानों को, दलितों को आप लोग निकालने के बारे में सोचोगे और उनकी धार्मिक आस्था का अपमान करोगे तो ये हम लोग किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेंगे.

सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सदन में पूछा कि रविदास जयंती और डॉ. आंबेडकर जयंती पर सरकार कितना खर्च करेगी?
राजस्थान: विवेकानंद और अंबेडकर स्कॉलरशिप में ज़मीन-आसमान का अंतर! अंबेडकराइट्स बोले— ये भेदभाव क्यों? कोटा दो!
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सदन में पूछा कि रविदास जयंती और डॉ. आंबेडकर जयंती पर सरकार कितना खर्च करेगी?
UP: अयोध्या में दलित युवती की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार, कई खुलासे..
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सदन में पूछा कि रविदास जयंती और डॉ. आंबेडकर जयंती पर सरकार कितना खर्च करेगी?
MP: उज्जैन में नौ वर्षीय बच्ची के पैर खराब होने का मामला, बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित था क्लीनिक, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com