65,000 हत्याएं! लालू यादव का सनसनीखेज दावा, बोले- नीतीश ने बिहार की कानून-व्यवस्था का अंतिम संस्कार कर दिया

बिहार में बढ़ते अपराध पर लालू यादव का हमला, नीतीश कुमार से पूछा- "65,000 हत्याओं का जिम्मेदार कौन?"
RJD chief Lalu Yadav
राजद प्रमुख लालू यादव
Published on

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने बिहार के अपराध से संबंधित कई आंकड़े पेश कर नीतीश कुमार के शासनकाल में प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था की स्थिति का उल्लेख किया।

लालू प्रसाद यादव ने अपने पोस्ट में कहा, “नीतीश बताएं कि शाम पांच बजे से पहले घर में घुसकर ही कितनी हत्याएं हो रही हैं?”

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे कहा, “क्या नीतीश जानते, पहचानते और समझते हैं कि उनके शासनकाल में आधिकारिक आंकड़ों में 65,000 हत्याएं हुई हैं? 65,000 लोगों की हत्याएं हुई हैं 65,000!”

राजद प्रमुख ने कहा, “नीतीश-बीजेपी ने विधि व्यवस्था का दम ही नहीं निकाला, बल्कि उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया है। बिहार में इतनी भ्रष्ट, लापरवाह और कामचोर पुलिस कभी भी, कभी भी नहीं रही।”

इससे पहले सात जून को भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर नीतीश कुमार के शासनकाल में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए थे।

उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, “बेलगाम अपराधी, मदमस्त अफसरशाही और बेहोश सरकार रिकॉर्ड तोड़ महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार। बिहार का बंटाधार करने वाली यह है 20 वर्षों की एनडीए सरकार!”

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला तेज हो चुका है। इससे पहले बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पांच जून को राष्ट्रीय जनता दल और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा था।

उन्होंने पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा था, “इन दोनों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। एक ने देश को लूटा, तो दूसरे ने बिहार को लूटा। तेजस्वी यादव ने क्या बदला? वो क्या थे? उन्होंने किया क्या? वह बेचारे कुछ नहीं थे अपने डिपार्टमेंट में तो लालू यादव का परिवार सिर्फ घोटाला करता रहा। इससे ज्यादा कुछ नहीं किया।”

RJD chief Lalu Yadav
मणिपुर में तनाव: अरंबाई टेंगोल लीडर की गिरफ्तारी के बाद आत्मदाह की धमकी, सड़कों पर आग और गोलियों की गूंज!
RJD chief Lalu Yadav
आरक्षण का मखौल? GGSIPU में मेरिट लिस्ट पूरी न होने पर भी SC/ST सीटें हो रहीं जनरल कैटेगरी में कन्वर्ट
RJD chief Lalu Yadav
"महारों का घमंड तोड़ो..!" बीड में दलित युवक पर जातिवादी हिंसा—लोहे की रॉड से पीटा,गहने लूटे

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com