लालू यादव के पैरों के पास बाबा साहेब की तस्वीर! वायरल वीडियो पर बवाल, BJP बोली — 'ये सिर्फ तस्वीर नहीं, मानसिकता है'

लालू यादव के जन्मदिन पर अंबेडकर की तस्वीर पैरों के पास रखे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने उठाए तीखे सवाल, राजद अब तक खामोश।
Lalu Yadav accused of insulting Baba Saheb on his birthday.
लालू यादव के जन्मदिन पर बाबा साहेब का अपमान करने का आरोप.फोटो साभार- सोशल मीडिया
Published on

नई दिल्ली। राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर उनके पैरों के पास रखी हुई नजर आ रही है। यह दृश्य भाजपा समेत कई विपक्षी दलों के निशाने पर आ गया है। भाजपा ने इसे बाबा साहेब का घोर अपमान बताया है और लालू यादव से सार्वजनिक माफी की मांग की है।

भाजपा के बिहार मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा, “लालू यादव के जन्मदिन पर बाबा साहेब की तस्वीर उनके पैरों के पास रखी गई। ये सिर्फ एक लापरवाही नहीं, बल्कि उनके दलित विरोधी मानसिकता का प्रतीक है। ये अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “जो नेता दशकों से खुद को सामाजिक न्याय का ठेकेदार बताते हैं, उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर को अपने चरणों में रखकर अपमानित किया है। यह केवल एक तस्वीर नहीं, दलितों के प्रति उनकी सोच का प्रतिबिंब है।”

राजद की ओर से इस मुद्दे पर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से ट्रेंड कर रहा है। लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं और लालू यादव से जवाब की मांग कर रहे हैं। इस पर द मूकनायक ने RJD के राष्ट्रीय प्रवक्ता से भी संपर्क किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिल सका.

वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तलवार से केक काटने की घटना को लेकर भी लालू यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जब सत्ता में थे तब लाठी की बात करते थे, अब तलवार से केक काटकर कौन-सा संदेश देना चाहते हैं?”

शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा कि बाबा साहेब की तस्वीर को पैरों में रखना सीधे-सीधे उनका अपमान है और लालू यादव को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि, “लालू यादव को संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिष्ठा का ध्यान रखना चाहिए था। उनका सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है।”

दरअसल, 11 जून को लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन था। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें भेंट दी, जिसमें एक व्यक्ति ने अंबेडकर की तस्वीर उनके चरणों में रख दी। इस पूरे वाकये का वीडियो सामने आते ही बिहार की राजनीति गरमा गई है।

Lalu Yadav accused of insulting Baba Saheb on his birthday.
शादी के बाद पत्नी ने उड़ाया पति की विकलांगता का मज़ाक, कोर्ट ने कहा– ये है तलाक की पक्की वजह!
Lalu Yadav accused of insulting Baba Saheb on his birthday.
महिलाओं के लिए बुरी खबर! ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट में भारत 131वें पायदान पर गिरा, पड़ोसी देश निकले आगे
Lalu Yadav accused of insulting Baba Saheb on his birthday.
MP हाईकोर्ट के दो फैसले: एक नाबालिग को गर्भपात की अनुमति, दूसरी को नहीं – मेडिकल रिपोर्ट और पीड़िता की राय बनी निर्णायक आधार

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com