मज़हब के नाम पर कब तक “राहुल खान” होगा मॉब लिंचिंग का शिकार

मृतक राहुल खान / फाइल फोटो
मृतक राहुल खान / फाइल फोटो

देश में एक के बाद एक मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं। कभी जाति के नाम पर तो कभी धर्म के नाम पर लोगों को मारा जा रहा है।

ताजा खबर हरियाणा पलवल के रसूलपुर गांव की है, जहां एक 22 वर्षीय मुस्लिम युवक को यह कह कर मारा जाता है कि "तू मुल्ला है और हम हिन्दू हैं"

क्या है पूरा मामला

हरियाणा पलवल के रसूलपुर गांव में हुई मॉब लिंचिंग की इस घटना पर द मूकनायक ने मृतक के परिवार में अकरम से बात की, "13 दिसंबर की शाम को आरोपी कलुआ और उसका साथी आकाश उर्फ दिलजले राहुल खान को घर से शादी में जाने और पार्टी करने के बहाने अपने साथ चलने के लिए कहते हैं, तब राहुल कहता है कि मेरे पास पैसे नहीं हैं मैं पार्टी नहीं कर सकता! तो कलुआ कहता है कि कोई बात नहीं पैसे हम खर्च कर देगें, बहुत जिद करने के बाद राहुल खान उनके साथ चला जाता है।"

अस्पताल में गंभीर रूप से घायल राहुल खान का इलाज़ कराते उसके परिजन / फ़ोटो स्रोत – परिजन
अस्पताल में गंभीर रूप से घायल राहुल खान का इलाज़ कराते उसके परिजन / फ़ोटो स्रोत – परिजन

अकरम आगे बताते हैं, "दूसरे दिन 14 दिसंबर को हमारे छोटे जीजा का फ़ोन आया कि राहुल का एक्सीडेंट हो गया है, तो मैंने उसपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया क्योंकि मुझे लगा कि वह शराबियों के साथ रहता है तो नशे में किसी ने टक्कर मार दी होगी।" मुझसे पहले जब छोटे जीजा कलुआ के घर राहुल को देखने के लिए गए तो वहां पर गली में खड़े लोगों ने जीजा को देख कर कहने लगे कि, 'अच्छा मुल्ले तू भी आ गया अब तुझे भी मार देंगे', तो छोटे जीजा डर के मारे वहां से भाग जाते हैं। फिर मैं और दो तीन लोग कलुआ के घर जाते हैं, तो देखते हैं कि राहुल की बाइक वहां खड़ी थी और राहुल को कलुआ के घर में चारपाई पर लिटा कर रखा गया है। फिर हम उसे हॉस्पिटल ले जाते हैं जहां उसकी रात 10 बजे मौत हो जाती है।

"हमने कलुआ से पूछा तो उसने बताया कि नाले के पास दुर्घटना हो गया था," "कलुआ के इस बात पर हम और मौसा (राहुल के पिताजी) ने यकीन कर लिया की दोस्त रात दिन साथ रहता है तो क्यों झूठ बोलेगा। तब हमने सिर्फ अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया और एक्सीडेंट को सच मानकर हमने उसे दफना दिया था।" -अकरम घटना को याद करते हुए बताते हैं।

वायरल वीडियो ने खोल राहुल खान के मौत कर राज

वायरल वीडियो को देखकर आहत मन से राहुल के परिजन द मूकनायक को बताते हैं कि, "15 दिसंबर को सोशल मीडिया पर वायरल होता एक वीडियो मिलता है जिसमें राहुल खान को बेरहमी से कुल्हाड़ी और सरियों से पीटा जा रहा है, उसका मुंह, हाथ और पांव खून से लथपथ है, मां-बहन की गाली गलौच के साथ लोग उसे लात मार रहे हैं। वीडियो में आप सुन सकते हैं कि उसे कहा गया कि, तू मुल्ला है और हम हिन्दू हैं," तब हमें पूरी कहानी का सच पता चला कि राहुल का एक्सीडेंट नहीं हुआ बल्कि उसे मारा गया है। उसके बाद हमनें स्थानीय थाने में कलुआ आकाश और उसके सहयोगी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराते हैं।

मृतक के परिजनों के अनुसार, कलुआ और राहुल खान घनिष्ठ मित्र थे।

जब द मूकनायक द्वारा अकरम से पूछा गया कि, क्या कलुआ और राहुल में कोई पुरानी दुश्मनी थी? तो उसने बताया कि, "नहीं ऐसी कोई बात नहीं थी, वो दोनो साथ ही घूमते थे कई बार वो और राहुल मेरे घर पर भी साथ आते थे।"

मारने का कारण क्या हो सकता है इस सवाल पर अकरम ने बताया कि, पैसों को लेकर राहुल को मारा गया होगा क्योंकि, कलुआ आपराधिक प्रवृत्ति का है, जो रसुलपुर में मोस्ट वांटेड अपराधी में आता है। नशे की लत के कारण वह पैसों के लिए हत्या कर सकता है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर अकरम ने बताया कि, रिपोर्ट में शरीर पर कई चोटों के निशान थे जिससे लगता है कि उसे बहुत बुरी तरह से पीटा गया था।

मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ चांदहट थाने में आईपीसी की धारा 209 और 304A रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है। मामले में अब तक 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com