राजस्थान: जयपुर में मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या, सड़क पर उतरा समाज, जानिए क्या है पूरा मामला

शहर में देर रात दो बाइक भिड़ने के बाद कहासुनी और भीड़ ने किया मुस्लिम युवक पर जानलेवा हमला।
मृतक युवक के माता-पिता और मृतक
मृतक युवक के माता-पिता और मृतक

जयपुर। दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक मंदिर से प्रसाद उठाकर खाने पर मुस्लिम युवक की दिनदहाड़े लिंचिंग से हुई मौत का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि जयपुर में दो बाइक में मामूली टक्कर होने के बाद बाइक सवार एक मुस्लिम युवक को लोगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

इसके बाद गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाने जाने वाले जयपुर शहर में एक बार फिर हंगामा बरपा है। घटना के अगले दिन बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग सड़कों उतर गए। वहीं सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया। वहीं शहर के संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस की तैनाती की गई है।

घटना गंगापोल में राहुलजी का बाजार की है। पुलिस सूत्रों की माने तो रात पौने ग्यारह बजे सड़क पर चलते हुए आमने-सामने दो बाइकों में भिड़ंत हुई थी। टकराने के बाद दोनों बाइक सवार गिर गए। इस दौरान एक युवक ने सड़क किनारे बैठे घायल युवक को थप्पड़ भी मारा, इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

दो मोटरसाइकिलों में टक्कर लगने के बाद मौके पर भीड़ जमा हुई थी। पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने इकबाल का नाम पूछा और फिर उसके साथ गाली गलौच शुरू कर दी। इकबाल ने गालीलौच का विरोध किया तो अचानक भीड़ में शामिल कुछ लोग हाथों में डंडे व सरिए लेकर आए तथा इकबाल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

अचानक हुए हमले से इकबाल घबरा गया। अपना बचाव कर पाता इससे पहले ही हमलावरों में से किसी ने इकबाल के सिर पर लोहे के सरिए से वार कर दिया। इससे इकबाल जमीन पर गिर गया। आरोपियों में हाथ पैरों पर भी ताबड़तोड़ वार किए। इससे इकबाल मौके पर ही बेहोश हो गया।

गंगापोल इलाके में झगड़े की सूचना पर संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी भाग गए। इकबाल अकेला सडक पर तड़पता रहा। बाद में पुलिस उठाकर इकबाल को सवाईमानसिंह चिकित्सालय लेकर गई। जहां ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान रात को इकाबल की मौत हो गई।

सुभाष चौक थानाधिकारी सुरेश सिंह खटीक के अनुसार 18 वर्षीय इकबाल रामगंज इलाके के फूटा खुर्रा का रहने वाला था। शुक्रवार रात करीब 10ः45 बजे जयसिंहपुरा खोर से बाइक लेकर घर जा रहा था। इसी दौरान गंगापोल में राहुलजी का बाजार में उसकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। पुलिस का कहना है कि बाइकों में भिड़ंत के बाद गालीगलौच हुई थी। इकबाल से कहासुनी के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने डंडों व सरियों से हमला कर दिया।

झगड़े में इकबाल की मौत की खबर मिलते ही परिजनों के साथ अन्य रिश्तेदार भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे। जहां देर रात काफी हंगामा हुआ। परिजन इकबाल की हत्या करने वालों के बारे में पुलिस से पूछताछ कर रहे थे, लेकिन पुलिस खामोश थी। इससे परिजनों में गुस्सा था। हालांकि पुलिस का दावा है कि झगड़े के बाद से ही उनकी टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी।

मौत के बाद पुलिस ने इकबाल के शव को एसएमएस की मोर्चरी में रखवा दिया। सुबह होते होते मोर्चरी के बाहर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की तो परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। परिजन पोस्टमार्टम से पहले इकबाल के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।

घटना के बाद सड़क पर उतरा आक्रोशित समाज।
घटना के बाद सड़क पर उतरा आक्रोशित समाज।

पुलिस अभी पोस्टमार्टम को लेकर परिजनों से समझाइश कर रही थी। दूसरी तरफ मुस्लिम युवक की हत्या के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साए मुस्लिम समाज के लोग सुबह 10 बजे रामगंज बाजार में सड़कों पर उतर आए। अचानक सड़क पर भीड़ होने से बाजार में अफतफरी मच गई। सड़क पर भीड़ आने का मुख्य कारण कोई समझा नहीं पा रहा था। इस बीच शहर में अफवाहओं का दौर शुरू हो गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बाजार से पहले ही पुलिस ने बेरिकेटिंग लगा कर भीड़ की तरफ जाने वाले वाहनों को रोक कर डायवर्ट करना शुरू कर दिया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी इलाके में शांति होने की बात दोहराते रहे।

उधर मुस्लिम समाज के लोग इकबाल के हत्यारोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के साथ मृतक के परिजनों को पचास लाख रुपए तथा सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस सड़क से हटकर बात करने के लिए समझाइश करती रही। जबकि लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे। मामले की गंभीरता को देखते पुलिस ने अतिरिक्त जाब्ता भी मौके पर बुला लिया।

नौ लोगों को हिरासत में लिया

हंगामे के बाद पुलिस ने कार्रवाई में तेजी लाते हुए इकबाल हत्या मामले में 9 लोगों को हिरासत में लिया है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज व मृतक परिजनों की पहचान पर पुलिस ने इकबाल की हत्या में शामिल 15 लोगों को चिह्नित कर लिया है। जल्दी सभी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

इस दौरान विधायक अमीन कागजी व मंत्री महेश जोशी भी प्रदर्शन कर रहे लोगों के पास समझाइश के लिए पहुंचे, लेकिन भीड़ ने कांग्रेस नेताओं से बात करने से इनकार कर दिया। बाद में मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधि मंडल से कांग्रेस नेताओं और पुलिस अधिकारियों से बात कर अपनी मांगें रखी। काफी देर तक चली वार्ता के बाद कुछ मांगों पर सहमति बन गई। सहमति के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि पूरे इलाके में शांति है। मेडिकल बोर्ड से शव पोस्टमार्टम कराया गया है।

इस दौरान मुस्लिम समाज के पंचों ने कांग्रेस नेताओं व पुलिस अधिकारियों को खरी खरी सुनाई। मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि जयपुर में अमन पसंद लोग मिल जुलकर रहते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से हालात बिगडने लगे हैं। मुस्लिम युवकों को टारगेट कर हमले कर हत्याएं की जा रही है। शिकायत के बावजूद पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। इस लिए ऐसे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है। मामूली कहासुनी पर जान ली जा रही है।

विधायक अमीन कागजी और रफीक खान ने इकबाल की मौत मामले में मुख्यमंत्री से बात की है। सरकार ने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए देने व संविदा पर नौकरी देने का आश्वासन दिया है। दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए हुए है। सुभाष चौक व रामगंज में एसटीएफ तैनात की गई है। पुलिस कमिश्नर सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने मीडिया से कहा कि यह जो घटना हुई है। दुर्भाग्यपूर्ण है। इसका समाधान निकालने के लिए राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन ईमानदारी से कोशिस कर रही है। सबका जो विश्वास है। उसके आधार पर इसका बहुत जल्दी निस्तारण हो जाएगा। कुछ लोगों को हिरसात में लिया गया है। पूछताछ कर रहे हैं, जो टेक्निकल साक्ष्य हमारे पास उनका परीक्षण किया जा रहा है। मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मण्डल से बात चल रही है। न्यायसंगत मांग पर विचार किया जा रहा है।

मृतक युवक के माता-पिता और मृतक
दिल्ली: मंदिर में चढ़ाए गए प्रसाद को उठाने पर मुस्लिम की मॉब-लिंचिंग का क्या है पूरा मामला, पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट
मृतक युवक के माता-पिता और मृतक
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: रिलीफ कैम्प में गंभीर बीमारियों से जूझ रहीं ये कुकी महिलाएं, तीन लाख आबादी के बीच एक सरकारी अस्पताल
मृतक युवक के माता-पिता और मृतक
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: रिलीफ कैंपों के कम स्पेस में करवटों में दिन गुजारती गर्भवती महिलाएं, नवजातों की जिंदगियां दांव पर

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com