'नमाज' और 'हिन्दू लड़कियों' पर बाबा रामदेव के इस विवादित टिप्पणी के बाद मुस्लिम समाज में नाराजगी!

बाबा रामदेव ने हाल ही में एक कार्यक्रम सभा में टिप्पणी करते हुए कहा कि, "5 बार नमाज पढ़ो हिंदुओं की लड़कियों को उठाओ और जो भी पाप करना है वो करो, मुसलमानों को यही सिखाया जाता है।"
धर्म सभा को संबोधित करते हुए व्यवसायी व योगगुरु बाबा रामदेव का एक विवादित बयान सामने आया.
धर्म सभा को संबोधित करते हुए व्यवसायी व योगगुरु बाबा रामदेव का एक विवादित बयान सामने आया.Pic- Twitter

राजस्थान। बाड़मेर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर पनोणियों का तला (तारातरा) में धर्म सभा को संबोधित करते हुए व्यवसायी व योगगुरु बाबा रामदेव का एक विवादित बयान सामने आया है, जिसमें रामदेव ने कहा कि "मुसलमान सुबह की नमाज पढ़ते हैं। उसके बाद उनसे पूछो कि तुम्हारा धर्म क्या कहता है? बस पांच बार नमाज पढ़ो, उसके बाद मन में जो आए वो करो हिंदुओं की लड़कियों को उठाओ और जो भी पाप करना है, वो करो।"

वह आगे कहते हैं कि, मुस्लिम समाज के बहुत से लोग ऐसा करते हैं, लेकिन नमाज जरूर पढ़ते हैं। आतंकवादी और अपराधी बनकर खड़े हो जाते हैं, लेकिन नमाज जरूर पढ़ते हैं। वो इस्लाम का मतलब ही नमाज समझते हैं। यही सिखाया जाता है, लेकिन हिंदू धर्म ऐसा नहीं है।

बाबा बोले, 'ऐसी जन्नत तो जहन्नुम से भी बेकार'

उन्होंने कहा, "ये मैं नहीं कह रहा हूं, बल्कि यह लोग ऐसा कर रहे हैं। फिर कहते हैं कि जन्नत में अपनी जगह पक्की हो गई। वहां हूरें मिलेंगी और मदिरा पान करने को मिलेगा।" रामदेव ने कहा कि "ऐसी जन्नत तो जहन्नुम से भी बेकार है। फिर भी लोग मूंछ कटवा रहे हैं और टोपी पहन रहे हैं। ये पागलपन है। लोग इसी चक्कर में पड़े हुए हैं कि सारी जमात को इस्लाम में बदलना है।"

रामदेव बोले 'सनातन धर्म का एजेंडा है'

रामदेव ने कार्यक्रम में यह भी कहा कि, सनातन धर्म का एजेंडा है सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठो, उठकर भगवान का नाम लो, उसके बाद योग करो। अपने आराध्य की पूजा करके अच्छा कार्य और अच्छा कर्म करो। यह हिंदू धर्म व सनातन हमें सिखाता है। अच्छे से जीवन कैसे जीना है? सात्विक जीवन कैसे जीना है? हमारे व्यवहार, हमारे कार्य में सात्विकता होनी चाहिए। हिंसा, झूठ, लड़ाई-झगड़ा नहीं करना, यह सब सनातन धर्म सिखाता है।

बयान के बाद मुस्लिम समाज में आक्रोश

बाबा रामदेव के इस विवादित बयान के बाद मुस्लिम समाज में काफी आक्रोश देखने को मिला। रामदेव के विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। मुस्लिम समाज के सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अमीन ने कहा, "रामदेव इस तरह के बयान से मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने व समाज में हिंदू-मुस्लिम एकता को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। रामदेव के खिलाफ मामला दर्ज कराऊंगा।"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com