यूपी: CM योगी ने कहा- "हमने नियुक्ति पत्र बांटे", शिक्षक अभ्यर्थियों ने दिखाए 'नियुक्ति दो के पोस्टर'!

सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के हाथ-पाँव फूल गए। एक अधिकारी ने दौड़कर पोस्टर छीन लिया। इसके बाद इन छात्रों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
सभा में सीएम योगी को पोस्टर दिखाते अभ्यर्थी।
सभा में सीएम योगी को पोस्टर दिखाते अभ्यर्थी।The Mooknayak

अम्बेडकर नगर। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अम्बेडकरनगर 21 अरब 21 करोड़ की पांच हजार से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलन्यास करने पहुंचे थे। इस दौरान सरकार की उपलब्धियों को गिनाना शुरू किया। सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने सरकारी नौकरियों में कहीं नियुक्ति पत्र बांटे हैं तो कहीं टैबलेट दिए हैं। इस दौरान 69 हजार शिक्षक भर्ती  के 6800 आरक्षित पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलनरत अभ्यर्थियों ने 'नियुक्ति दो के पोस्टर' भरी सभा में लहरा दिए। यह देखकर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के हाथ-पाँव फूल गए। एक अधिकारी ने दौड़कर पोस्टर छीन लिया। इसके बाद इन छात्रों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह अंबेडकरनगर पहुंचे। योगी ने अंबेडकरनगर में 21 अरब 21 करोड़ की 5,099 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इसके बाद सीएम ने 20 मिनट जनसभा काे संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि 56 लाख परिवारों को मकान मिला है। पहले ऐसा नहीं हाेता था। जब अच्छी सरकार आती है, सुरक्षा भी देती है। क्या यह सपा और कांग्रेस के लोग दे पाते? वहां तो चाचा और भतीजे में ही जंग छिड़ी हुई थी। नौकरी आई नहीं कि पूरा परिवार वसूली में व्यस्त हो जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है।

सभा में सीएम योगी को पोस्टर दिखाते अभ्यर्थी।
सभा में सीएम योगी को पोस्टर दिखाते अभ्यर्थी।

सीएम की सभा के दौरान कुछ महिला कार्यकर्ता हाथ में बैनर लेकर शिक्षक भर्ती की बहाली मांग करने गई थीं। तभी महिला पुलिसकर्मियों ने छीन लीं। अभ्यर्थियों का आरोप है इसके बाद पुलिस ने बैनर दिखा रहे अभ्यर्थियों को बाहर भी निकाल दिया।

गौरतलब है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में 6800 आरक्षित सीटों पर चयनित अभ्यर्थी पिछले 600 से ज्यादा दिनों से मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने द मूकनायक को बताया कि हम दर्जनों बार सीएम, डिप्टी सीएम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा कार्यालय, शिक्षा मंत्री सहित अन्य नेताओं के आवास के बाहर धरना दे चुके हैं। लेकिन हमारी आवाज को कोई सुनने वाला नहीं है।

सभा में पोस्टर दिखाते अभ्यर्थी।
सभा में पोस्टर दिखाते अभ्यर्थी।

बीते एक सप्ताह में हम सबने डिप्टी सीएम केशव मौर्या, सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के आवास के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। सभी अभ्यर्थियों की मांग है कि उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराई जाए। मुख्यमंत्री के ही आदेश के बाद 6800 आरक्षित वर्ग की चयन सूची आई थी। अब अभ्यर्थियों को उम्मीद हैं कि उनकी मुलाक़ात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से होते ही पूरे मामले का सही निस्तारण हो जाएगा।

अमरेंद्र पटेल ने बताया कि लखनऊ हाईकोर्ट के डबल बेंच में 69000 शिक्षक भर्ती संबंधित मामले की सुनवाई चल रही है। इस मामले में शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और विभाग के अधिकारी ने अभ्यर्थियों के साथ मीटिंग में कुछ वादे किए थे। लेकिन उसके मुताबिक सरकार के वकील कोर्ट में पक्ष नहीं रख रहे हैं। बल्कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का विरोध कर रहे हैं। इस सच्चाई को मुख्यमंत्री तक पहुंचाना जरूरी है।

सभा में सीएम योगी को पोस्टर दिखाते अभ्यर्थी।
69 हजार शिक्षक भर्ती मामला: 36 घंटों में डिप्टी सीएम, भाजपा नेताओं के आवास का तीन बार घेराव
सभा में सीएम योगी को पोस्टर दिखाते अभ्यर्थी।
यूपी 69000 शिक्षक भर्तीः अभ्यर्थियों का हल्लाबोल, विधानसभा घेरने के प्रयास में आधा दर्जन को आई चोटें
सभा में सीएम योगी को पोस्टर दिखाते अभ्यर्थी।
यूपी: पूस की रात में सूखी रोटी और उबले आलू खाकर धरने देने को मजबूर शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी
सभा में सीएम योगी को पोस्टर दिखाते अभ्यर्थी।
उत्तर प्रदेश: कड़ाके की ठंड में सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों को मिल पाएगा न्याय?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com