यूपी 69000 शिक्षक भर्तीः अभ्यर्थियों का हल्लाबोल, विधानसभा घेरने के प्रयास में आधा दर्जन को आई चोटें

शिक्षक भर्ती को लेकर दलित और पिछड़ा वर्ग से जुड़े अभ्यर्थी दे रहे धरना।
हुसैनगंज चौराहे पर बेहोश अभ्यर्थी को अस्पताल ले जाते जवान
हुसैनगंज चौराहे पर बेहोश अभ्यर्थी को अस्पताल ले जाते जवान

लखनऊ- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित ईको गार्डन में पिछले 532 दिनों से 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर दलित और पिछड़ा वर्ग से जुड़े अभ्यर्थी धरना दे रहे है। अपनी मांगों को लेकर बुधवार को अभ्यर्थी विधानसभा के घेराव के लिए निकले, इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उनको जबरन रोक कर हिरासत में लिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, जिसमें आधा दर्जन अभ्यर्थियों को चोटें आई हैं।

अभ्यर्थियों के मुताबिक इस भर्ती में 6800 सीटों में आरक्षण में घपला किया गया है। अतः इन सीटों पर पुनः भर्ती की जाए। इस प्रदर्शन को धार देने के लिये बीते 27 नवम्बर को भीम आर्मी चीफ ने प्रदर्शनकारियों के साथ 29 नवम्बर को विधानसभा घेराव करने की अपील की थी। वहीं किन्ही कारणों के चलते चंद्रशेखर दिल्ली से लखनऊ नहीं पहुंच सके।

पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, जिसमें आधा दर्जन अभ्यर्थियों को चोटें आई हैं।
पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, जिसमें आधा दर्जन अभ्यर्थियों को चोटें आई हैं।

पुलिस से हुई झड़प

धरनास्थल से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सुबह 9 बजे विधानसभा की ओर निकले। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार बजट पेश कर रही थी। प्रदर्शनकारियों को बढ़ता देख पुलिस ने हुसैनगंज चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। प्रदर्शनकारी विधानसभा की ओर कूच करने पर अड़े हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके सभी को हिरासत में ले लिया। इस दौरान कई लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को ईको गार्डन भिजवा दिया। जबकि घायल हुए लोगों को एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया।

लखनऊ में पिछले 532 दिनों से इको गार्डन में 6800 चयन सूची पर नियुक्ति की माँग को लेकर आंदोलन कर रहे है। अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे विजय यादव ने बताया कि 5 जनवरी 2022 को ही मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आरक्षित वर्ग के 6800 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए सूची जारी कर दी गयी, लेकिन नियुक्ति आजतक नहीं मिल पायी। हम लोग सिर्फ एक माँग कर रहे हैं कि हमारी मुलाकात सीएम योगी आदित्यनाथ से कराई जाए ताकि हमें नियुक्ति मिल सके। माँगें न मानी गईं तो कल सुबह दोबारा विधानसभा का घेराव करने को मजबूर होंगे।

ईको गार्डन के गेट पर प्रदर्शन करते अभ्यर्थी
ईको गार्डन के गेट पर प्रदर्शन करते अभ्यर्थी

जारी है संघर्ष

6800 सीटों पर नियुक्ति की मांग को लेकर ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों ने बीते 25 नवम्बर को बीजेपी कार्यालय का घेराव किया था। प्रदर्शनकारी कार्यालय के अंदर घुस गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा था।

बीते 17 नवम्बर को अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का भी घेराव किया था। इस भर्ती में आरक्षण प्रक्रिया को लागू करने में गलती हुई थी। लेकिन गलतियों में संशोधन के बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने से अभ्यर्थी नाराज हैं। वह लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। दीपावली से पहले भी उन्होंने कई बार प्रदर्शन किया था। लेकिन मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया। शिक्षक अभ्यर्थी दो बार मुख्यमंत्री आवास पर भी अचानक पहुंच चुके हैं। हर बार उन्हें आश्वासन देकर वापस भेज दिया जाता है। दीपावली बीतने के बाद अचानक शिक्षक अभ्यर्थी फिर से बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास पहुंच गए थे। वहां जमकर नारेबाजी की और नियुक्ति देने की मांग की। पुलिस ने इन्हें वहां से जबरन बसों में भरकर ईको गार्डन भेज दिया था।

हुसैनगंज चौराहे पर बेहोश अभ्यर्थी को अस्पताल ले जाते जवान
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अधिकारों की मांग कर रहे छात्रों पर कार्रवाई!
हुसैनगंज चौराहे पर बेहोश अभ्यर्थी को अस्पताल ले जाते जवान
मध्य प्रदेश: विधानसभा चुनाव में भाजपा के हाथों से खिसक गए दलित और आदिवासी वोटर ?
हुसैनगंज चौराहे पर बेहोश अभ्यर्थी को अस्पताल ले जाते जवान
गुजरात में दलित महिला की पीट-पीटकर हत्या, जवाबदेही से बच रहे अधिकारी
हुसैनगंज चौराहे पर बेहोश अभ्यर्थी को अस्पताल ले जाते जवान
बिहार: 75 प्रतिशत आरक्षण सीमा को चुनौती देने वाले तर्कों में कितना दम! जानिए संवैधानिक स्थिति और अतीत में न्यायालयों के रुख

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com