मध्य प्रदेश: सागर में खुलेगा आयुर्वेद महाविद्यालय, आयुष विभाग ने दी स्वीकृति

सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने बजट सत्र में सागर में आयुष महाविद्यालय खोले जाने की मांग को लेकर प्रश्न उठाया था।
मध्य प्रदेश: सागर में खुलेगा आयुर्वेद महाविद्यालय, आयुष विभाग ने दी स्वीकृति

भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर में आयुर्वेद महाविद्यालय जल्द ही शुरू हो सकेगा। जिसके लिए प्रारंभिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नवीन आयुर्वेद महाविद्यालय और अस्पताल खोले जाने को लेकर गुरुवार को मध्य प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार ने विधानसभा में जानकारी दी।

सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने बजट सत्र में सागर में आयुष महाविद्यालय खोले जाने की मांग को लेकर प्रश्न उठाया था। विधायक जैन ने कहा था कि प्रदेश के अनेकों संभागीय मुख्यालयों पर आयुष महाविद्यालय संचालित हैं परंतु सागर संभागीय मुख्यालय पर आयुष महाविद्यालय नहीं है।  

इसके उत्तर में आयुष मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों पर आयुर्वेद महाविद्यालय शुरू करने का कार्य कर रहे हैं। इसी दिशा में हम सागर में भी आयुर्वेद महाविद्यालय खोलेंगे।

विधायक जैन ने बताया कि, आयुष मंत्री से मिले जवाब के मुताबिक आयुष महाविद्यालय में आयुर्वेद की पढ़ाई के साथ ही उपचार भी होगा। 14 अकादमिक विभाग संचालित रहेंगे। आयुर्वेद महाविद्यालय का संचालन कब से होगा, इसको लेकर स्थिति अगले कुछ दिनों में स्पष्ट होगी।

100 बिस्तर का बनेगा अस्पताल

आयुर्वेद महाविद्यालय के तहत एक 100 बिस्तर का अस्पताल भी बनेगा। महाविद्यालय में 14 अकादमिक विभाग संचालित होंगे। पंचकर्म पद्धति से चिकित्सा होगी, साथ ही सर्जरी के माध्यम से चिकित्सा एवं प्रसूति रोग, बाल्य एवं शिशु रोग सहित अन्य विभाग संचालित होंगे।

यह कोर्स होंगे शुरू 

जानकारी अनुसार, शुरुआती तौर पर यहां अंडर ग्रेज्युएशन की पढ़ाई होगी। जबकि महाविद्यालय के स्थापना के 5 साल बाद स्नातकोत्तर की पढ़ाई की अनुमति भी मिल जाएगी। अभी फिलहाल बीएएमएस की, डिप्लोमा और नर्सिंग कोर्स संचालित होंगे। इसमें फार्मेसी एवं औषध गार्डन भी बनाया जाएगा। नेचरोपैथी, यूनानी और होम्योपैथी विधा का भी विस्तार होगा। 

विधायक जैन ने मंत्री से आयुर्वेद महाविद्यालय में यूनानी और होम्योपैथी की विधा भी शामिल करने की मांग की है, जिस पर मंत्री इंदर सिंह ने कहा कि हम अभी शुरुआती तौर पर इसे आयुर्वेद महाविद्यालय के रूप संचालित करेंगे। आगे इसका विस्तार किया जाएगा।

मध्य प्रदेश: सागर में खुलेगा आयुर्वेद महाविद्यालय, आयुष विभाग ने दी स्वीकृति
एमपी: भोपाल के झुग्गी वासियों को नहीं मिला 'पीएम आवास योजना' का लाभ, समस्याओं के बीच बंजर हुई जिंदगी! ग्राउंड रिपोर्ट
मध्य प्रदेश: सागर में खुलेगा आयुर्वेद महाविद्यालय, आयुष विभाग ने दी स्वीकृति
एमपी: 19 साल बाद पार्वती, कालीसिंध और चंबल परियोजना का विवाद खत्म, क्यों इतने सालों तक बंद रहा यह प्रोजेक्ट?
मध्य प्रदेश: सागर में खुलेगा आयुर्वेद महाविद्यालय, आयुष विभाग ने दी स्वीकृति
मध्य प्रदेश: अरबों रुपए खर्च करने के बावजूद सूख गई क्षिप्रा नदी, कैग की रिपोर्ट में और क्या सामने आया..

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com