यूपी में SC, ST और OBC की कौन सी हैं नोटिफाइड जातियां-उपजातियां?

उत्तर प्रदेश के परिदृश्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत कई उपजातियों को शामिल किया गया है. द मूकनायक आपके लिए उन उपजातियों की सूची लाया है जो आपको यह जानने में मदद करेगा कि OBC, ST-SC में कौन सी उप-जातियां हैं.
यूपी की जातियां
यूपी की जातियांग्राफिक- द मूकनायक

उत्तर प्रदेश: राज्य में जातियों के सन्दर्भ में बात करें तो सबसे पिछड़े, दलित का ख्याल पहले आता है. अबतक के चुनावी समीकरणों के मद्देनजर उक्त दोनों जातियों की संख्या अधिक बताई जाती रही है. लेकिन कई बार हमारे मन में इस बात को लेकर संशय भी होता है कि आखिर इन जातियों में वह कौन सी उप-जातियां शामिल हैं जिससे हम पहचान कर सकें कि कौन सी जाति का व्यक्ति किस वर्ग के अंतर्गत आता है.

यह जानने लिए द मूकनायक टीम ने उतर प्रदेश के ई-डिस्ट्रिक पोर्टल को खंगाला जहां उत्तर प्रदेश लोकसेवा अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण अधिनियम 1994 की अनुसूची एक के अंतर्गत जातियों को मान्यता प्राप्त है.

सरकारी योजनाओं, लाभों का समुदायों में पर्याप्त पहुंच, समुदायों का आर्थिक, शैक्षिक उत्थान के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बनाई जाने वाली नीतियों के मसौदे इन्हीं जातियों के आधार पर तैयार किये जाते हैं. इसके अलावा प्रथम श्रेणी की सरकारी नौकरी से लेकर चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों तक, आरक्षण से लेकर उच्च शैक्षिक संस्थानों में एडमिशन तक इन जातियों का महत्वपूर्ण स्थान होता है. उपजातियों के आधार पर वर्ग निर्धारित होते हैं, और वर्ग के आधार पर नौकरियों और उच्च शैक्षिक संस्थानों में सीटें निर्धारित होती हैं.

पिछड़ी जाति (OBC) में शामिल उपजातियां

  • अर्कवंशीय

  • अरख

  • अर्राक

  • अहीर

  • इदरीसी

  • कचेर

  • कुजड़ा (राईन)

  • कडेरे

  • कतुआ

  • कंडेरे

  • कम्बोज

  • कुम्हार

  • करण (कर्ण)

  • कुर्मी

  • कुर्मी-मल्ल

  • कुर्मी-सैथवार

  • कुरैशी

  • कलवार

  • कलार

  • कलाल

  • केवट/मल्लाह

  • कश्यप

  • कसगर

  • कसेरा

  • कस्साव

  • कसौधन

  • कहार

  • काकुस्थ

  • काछी

  • काछी-कुशवाहा

  • कांदू

  • किसान

  • कोष्टा/कोष्टी

  • कोइरी

  • खुमरा

  • खागी

  • गूजर

  • गड़ेरिया

  • गद्दी

  • गन्धी

  • ग्वाला

  • गाड़ा

  • गिरी

  • गोले-ठाकुर

  • गोसाई

  • घोसी

  • चक

  • चनऊ

  • चिकवा

  • चौरसिया

  • छीपा

  • छीपी

  • जागिड़

  • जाट

  • जोगी

  • जोरिया

  • झोजा

  • ठठेरा

  • डफाली

  • तंतवा

  • तमोली

  • तेली

  • तंवर

  • ताम्रकार

  • दर्जी

  • देववंशी

  • दांगी

  • धाकड़

  • धीमन

  • धीवर

  • नक्काल

  • नट

  • नद्दाफ (धुनिया)

  • नाई

  • नानबाई

  • नायक

  • निषाद

  • नोनिया

  • पटनवार

  • पटेल

  • पटवा

  • पटेहरा

  • पटहरा

  • प्रजापति

  • पांचाल

  • पाल और बघेल

  • पीराही

  • फकीर

  • बंजारा

  • बढ़ई

  • बढ़ई-शैफी

  • बरई

  • बैरागी

  • बारी

  • बिन्द

  • बियार

  • भूंज

  • भठियारा

  • भर

  • भुर्जी (भड़भूजा)

  • भिश्ती-अब्बासी

  • मुकेरानी

  • मुकेरी

  • मनिहार

  • मुराव/मुराई

  • मेव

  • मेवाती

  • मंसूरी

  • मुस्लिम कायस्थ

  • मारछा

  • माली

  • माहीगीर

  • मिरासी

  • मीरशिकार

  • मोची

  • मोदनवाल

  • मोमिन (अंसार)

  • मौर्य

  • यदुवंशीय

  • यादव

  • रंकी 

  • रंगरेज

  • रंगवा

  • रमगढ़िया

  • राजभर

  • राय सिक्ख

  • रोगनगर

  • रोड़

  • रौनियार

  • लखेरा

  • लोट

  • लोध

  • लोधा

  • लोधी

  • लोधी राजपूत

  • लोनिया

  • लोनिया-चौहान

  • लोहार

  • लोहार-सैफी

  • विश्वकर्मा

  • शेख सरवरी (पिराई)

  • श्रीवास

  • शाक्य

  • सक्का-भिश्ती

  • संगतराश

  • सुनार

  • सैनी

  • सलमानी

  • स्वर्णकार

  • सविता

  • स्वीपर

  • सामानी

  • साहू

  • सिंघाडिया

  • सोनार

  • हज्जाम

  • हलवाई

  • हलालखोर

  • हंसीरी

अनुसूचित जाति (SC) में शामिल उपजातियां

  • अगरिया

  • कंजड़

  • कपड़िया

  • कबडिया

  • करवल

  • कलाबाज

  • कोरवा

  • कोरी

  • कोल

  • खटिक

  • खरैता

  • खरवार (बनवासी को छोड़कर)

  • खरोट

  • ग्वाल

  • गोंड

  • घसिया

  • चमार

  • चेरो

  • जाटव

  • झुसिया

  • डोम

  • डोमर

  • तरमाली

  • तुरैहा

  • दबगर

  • दुसाध

  • धनगर

  • धरकार

  • धरमी

  • धुसिया

  • धानुक

  • धोबी

  • नट

  • पंखा

  • पतरी

  • पहरिया

  • पासी

  • बैगा

  • बंगाली

  • बजनिया

  • बेड़िया

  • बधिक

  • बनमानुष

  • बरवार

  • बलई

  • बेलदार

  • बलहर

  • बैसवार

  • बसोड़

  • बहेलिया

  • बाजगी

  • बादी

  • बाल्मीकि

  • बावरिया

  • बांसफोर

  • बोरिया

  • भुइया

  • भुइयार

  • भंतू

  • मजहबी

  • मझवार

  • मुसहर

  • रावत

  • लालबेगी

  • शिल्पकार

  • सनोरिया

  • सहरिया

  • सांसिया

  • हाबुड़ा

  • हरी

  • हेला

अनुसूचित जनजाति (ST) में शामिल उपजातियां

  • ओझा

  • गोंड

  • जौनसारी

  • थारू

  • धुरिया

  • नायक

  • पठारी

  • बोक्सा

  • भोटिया

  • राजगोंड

यूपी की जातियां
घर को बना दिया स्कूल, खुद के पैसों से रखे अध्यापक, हाशिये के समाज के बच्चे पा रहे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा! कौन हैं गरिमा चौधरी?
यूपी की जातियां
गुलामगिरी: वह किताब जिसमें फुले ने बताया कि शूद्रों और दलितों को सार्वजनिक संपत्ति व मानवीय गरिमा की दावेदारियों से बेदख़ल करने का काम किया गया

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com