सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर उदित राज बोले, "भाजपा जब से सत्ता में आई मुंबई-दिल्ली दोनों असुरक्षित"

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर उदित राज बोले, "भाजपा जब से सत्ता में आई मुंबई-दिल्ली दोनों असुरक्षित"

अरविंद केजरीवाल पर चुनाव प्रचार के दौरान हुए हमले को लेकर कांग्रेस नेता ने सवालिया लहजे में कहा, हमला बार-बार अरविंद केजरीवाल के ऊपर ही क्यों होता है?
Published on

नई दिल्ली- सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने रविवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि जब से भाजपा सरकार आई है, तब से मुंबई और दिल्ली भी असुरक्षित हो गई है।

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी के बांग्लादेशी कनेक्शन पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, प्रथम दृष्टा चोरी का उद्देश्य लगता है। अभी तक जो अंतर्राष्ट्रीय गैंग की बात सोची जा रही थी, वह रूल आउट हुआ है।

हालांकि, यह अभी भी सुरक्षा के ऊपर सवाल खड़ा करता है। जब से यह सरकार आई है, तब से मुंबई और दिल्ली भी असुरक्षित हो गई हैं। माफिया देश और विदेश में जेलों से अपना गैंग ऑपरेट कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने टेलीविजन चैनलों से निवेदन किया कि दुनिया में बहुत दुख और समस्याएं हैं। एक आदमी को लेकर इतना मसाला चलाना गलत है।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर चुनाव प्रचार के दौरान हुए हमले को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने सवालिया लहजे में कहा, हमला बार-बार अरविंद केजरीवाल के ऊपर ही क्यों होता है? कभी कोई पानी, कभी स्याही फेंक देता है। केजरीवाल से लोग बहुत नफरत करते हैं। उन्होंने आगे कहा, केजरीवाल पर हुए हमले से दो तरह की बातें सामने आ रही हैं। पहली यह कि बच्चों को उनकी गाड़ी से टक्कर लगी, जिसके बाद लोगों ने पत्थर मारा। वहीं दूसरी यह कि पत्थर मारने वाला आरोपी भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा का करीबी है। इस मामले में जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि 'आप' नेता अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले का दोषी भाजपा को मान रही है। रविवार को सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर 'भाजपा के गुंडों' द्वारा हमला करवाया गया।

(सोर्स -आईएएनएस)

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com