दिल्लीः भीषण गर्मी में पानी-बिजली का सितम, दलित-कच्ची बस्ती के लोग परेशान

द मूकनायक को पालम निवासी कमला रजक ने बताया- "अभी कुछ समय से पानी और बिजली की इतनी परेशानी हो गई है कि हमें पानी खरीद कर लाना पड़ रहा है। पानी आ रहा है। वह भी गंदा है, ऐसा लगता है जैसे सीवर का पानी नल से आ रहा है।"
सांकेतिक फोटो.
सांकेतिक फोटो.

नई दिल्ली। उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है। दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब तक पहुंच गया है। कहर बरपाती गर्मी के बीच राजधानी के कई क्षेत्रों में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। खासतौर से दलित और कच्ची बस्तियों में पेयजल की आपूर्ति बुरी तरीके से प्रभावित हुई है।

द मूकनायक को पालम निवासी कमला रजक ने बताया- "अभी कुछ समय से पानी और बिजली की इतनी परेशानी हो गई है कि हमें पानी खरीद कर लाना पड़ रहा है। पानी आ रहा है। वह भी गंदा है, ऐसा लगता है जैसे सीवर का पानी नल से आ रहा है। पानी इतना काला होता है कि क्या बताएं। हमारी छोटी-छोटी समस्याओं को कोई नहीं समझता। हम लोगों ने कितनी बार शिकायती पत्र और एप्लीकेशन भी लिख चुके हैं। दिल्ली जल बोर्ड के लोग आकर देखते तक नहीं है।"

पालम निवासी एक अन्य महिला रत्ना डावस ने बताया- "हम लोग पानी की केन खरीद कर अपना काम चला रहे हैं। टैंकर भी मंगाया जाए वह भी समय से नहीं आते हैं। टैंकरों पर भी पानी लेने के लिए बहुत ज्यादा लड़ाई होती है। हम प्रशासन के पास भी जाकर बहुत बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन वह समस्या को गंभीरता से नहीं लेते।"

द मूकनायक को अंबेडकर नगर निवासी नविका कुमार ने बताया- "पाइप बिछाई जा रही हैं, केवल 10 से 15 मिनट के लिए पानी आता है और वह भी बहुत ही कम प्रेशर से। जिसके कारण पानी की इतनी किल्लत हो रही है। हम रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए पानी भी नहीं भर पाते।"

खूब सता रही है बिजली कटौती

दिल्ली के संगम विहार के व्यक्ति ने बताया कि सेक्टर में हर 3-4 घंटे में एक से डेढ़ घंटे के बिजली कट लग रहे हैं। रात में ज्यादा समस्या हो रही है। यहां पर गर्मी में यही हाल रहता है। बिजली निगम के अधिकारी शिकायत के बाद समाधान के नाम पर केवल आश्वासन दे रहे हैं। भीषण गर्मी के बीच पावर कट लोगों को व्याकुल कर रहा है। बच्चों और बजुर्गों का बुरा हाल है, इनवर्टर भी जवाब दे रहे हैं। बिजली निगम बेहतर व निर्बाध बिजली सप्लाई के केवल दावे करता है, वास्तविकता इससे कोसों दूर है।

जल मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा...

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जल मंत्री आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले कुछ समय से हरियाणा ने पानी की सप्लाई में कटौती कर दी है, इस वजह से दिल्ली में पानी का संकट खड़ा हो गया है। राजधानी के कई क्षेत्रों में पानी की कमी है। इससे निपटने के लिए सुबह शाम पानी की सप्लाई जारी है। हालांकि उन्होंने कहा कि अब उन इलाकों में जहां दिन में दो बार पानी का सप्लाई हो रहा था वहां अब सिर्फ एक बार पानी का सप्लाई होगा। इससे बचे पानी को बाकी के प्रभावित क्षेत्रों में दिया जाएगा।

मंत्री ने आगे कहा कि अगर पानी वाले मुद्दे का समाधान नहीं हुआ तो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी। दिल्ली पानी के लिए काफी हद तक पड़ोसी राज्य हरियाणा और उत्तर प्रदेश पर निर्भर है।

पानी बर्बाद करने पर चालान

आतिशी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेवजह पानी बर्बाद न करें। पानी से गाडि़यां या बाइक न धोएं, टंकियों के पानी को ओवरफ्लो न होने दें। उन्होंने कहा कि आने वाले 1-2 दिनों में ये अपील अगर काम नहीं करता है और लोग पानी की बर्बादी को जारी रखते हैं तो चालान किया जाएगा।

साउथ दिल्ली के कई हिस्से जिसमें ग्रेटर कैलाश, लाजपत नगर, पंचशील पार्क, हौज-खास और चितरंजन पार्क शामिल है में बढ़ती गर्मी के चलते पानी की सप्लाई में कटौती की जाएगी। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने हाल में इसकी घोषणा की। फिलहाल इन जगहों पर दिन में दो बार पानी आता है, लेकिन अब दिन में एक ही बार पानी की सप्लाई की जाएगी।

सांकेतिक फोटो.
यूपी: SC गर्ल्स हॉस्टल में पानी की किल्लत, भीषण गर्मी में अधिकारियों के चक्कर लगा रही छात्राएं!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com