क्या 2027 की जनगणना में नहीं होगी जाति गिनती? सरकार और PIB का क्या है दावा!

2027 की जनगणना को लेकर सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों को केंद्र सरकार ने खारिज किया, पीआईबी ने स्पष्ट किया – जाति जनगणना भी होगी शामिल।
Caste census will be included in 2027 census, PIB calls rumours misleading
2027 की जनगणना में शामिल होगी जाति गणना, PIB ने अफवाहों को बताया भ्रामकआईएएनएस
Published on

नई दिल्ली। कई सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की 2027 की जनगणना में जाति जनगणना शामिल नहीं है। सोमवार रात केंद्र सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने इसे भ्रामक और गलत बताया।

पीआईबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "सरकार ने पहले ही घोषणा कर दी है कि 2027 की जनगणना के साथ ही जाति गणना भी की जाएगी। सतर्क रहें और ऑनलाइन प्रसारित होने वाली असत्यापित सामग्री पर विश्वास न करें। सटीक जानकारी के लिए हमेशा प्रामाणिक स्रोतों पर भरोसा करें।"

दरअसल, केंद्र सरकार ने सोमवार को जनगणना के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। राजपत्र में बताया गया है कि जनगणना की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जनगणना के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि पहला चरण 1 अक्टूबर 2026 से शुरू होगा, जिसमें जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल होंगे, जबकि दूसरा चरण 1 मार्च 2027 से देश के बाकी हिस्सों में शुरू होगा।

अधिसूचना में कहा गया है, "...भारत की जनसंख्या की जनगणना वर्ष 2027 के दौरान की जाएगी।"

अधिसूचना में कहा गया है, "उक्त जनगणना के लिए संदर्भ तारीख, संघ राज्य क्षेत्र लद्दाख के और संघ राज्य क्षेत्र जम्मू-कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड राज्यों के हिमाच्छादित असमकालिक क्षेत्रों के सिवाय, मार्च 2027 के पहले दिन के 00:00 बजे होगी। संघ राज्य क्षेत्र लद्दाख के लिए और संघ राज्य क्षेत्र जम्मू-कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड राज्यों के हिमाच्छादित असमकालिक क्षेत्रों के लिए संदर्भ तारीख अक्टूबर 2026 के पहले दिन के 00:00 बजे होगी।"

हाल ही में हुई एक कैबिनेट बैठक में केंद्र सरकार ने जाति आधारित जनगणना को मंजूरी दी थी, ताकि सरकार बेहतर नीतियां बना सके और लक्षित लोगों को उनका लाभ पहुंचाने में आसानी हो।

Caste census will be included in 2027 census, PIB calls rumours misleading
Sonajharia Minz: जिस 5 साल की बच्ची को इंग्लिश मीडियम स्कूल ने किया था रिजेक्ट, वह आज यूनेस्को की को-चेयर बनने वाली पहली भारतीय आदिवासी
Caste census will be included in 2027 census, PIB calls rumours misleading
जातीय जनगणना को लेकर मायावती का बड़ा बयान! केंद्र सरकार को दी ईमानदारी की खुली चेतावनी
Caste census will be included in 2027 census, PIB calls rumours misleading
MP: भोपाल के निशातपुरा थाने में महिला से मारपीट का मामला – पुलिस जवान निलंबित, विभागीय जांच जारी

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com