नोएडा। ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर चल रहे किसानों के धरने में बीती देर रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुधीर खलीफा समेत कई अन्य किसानों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।
किसान नेताओं के परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए वीडियो जारी किया है। उन्होंने बताया कि बीती देर रात उनके घर के दरवाजे तोड़े गए और उन्हें गिरफ्तार किया गया। किसान नेता रूपेश ने भी अपना देर रात एक वीडियो जारी कर किसानों से गुरुवार दोपहर 12 बजे तक फिर जीरो पॉइंट पहुंचने का आह्वान किया है।
रूपेश ने अपने जारी किए गए वीडियो में किसान नेताओं के साथ विश्वासघात की बात कही है। उन्होंने बताया है कि कुछ किसानों को दोबारा देर रात हिरासत में लिया गया है। उनका कहा है कि इस समय आंदोलन अपने चरम पर है और सरकार इसे दबाना चाहती है। इसलिए सभी किसानों को इस आंदोलन को सफल बनाना होगा। उन्होंने किसानों से आज फिर 12 बजे जीरो पॉइंट पर इकट्ठा होने का आह्वान किया है।
इसके अलावा कई किसान नेताओं के परिवारों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपना दर्द बताया। उन्होंने कहा है कि बीती देर रात घर में जबरन पुलिस वाले घुस गए और दरवाजा तोड़कर गिरफ्तार कर ले गए। उन्होंने यह भी बताया गया है कि कमरे का दरवाजा जब नहीं खुला तो उसे तोड़ दिया और किसान नेता को घर से गिरफ्तार कर ले गए।
उन्होंने आरोप लगाया गया कि पुलिस किसान नेता जतन यादव को घर से उठा ले गई। घर में लगे विंडो एसी भी तोड़ दिए। वीडियो सामने आने के बाद किसानों में रोष बना हुआ है।
डिस्क्लेमरः यह खबर आईएएनएस न्यूज फीड से प्रकाशित की गई है. The Mooknayak टीम की ओर से इसमें किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की गई है. संबंधित खबर की सत्यता/सटीकता की जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की होगी.
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.