ग्रेटर नोएडा: जीरो पॉइंट से हिरासत में लिए गए किसान नेता, सीएम योगी की पोस्ट के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

जीरो पॉइंट पर रात करीब 12 बजे के आसपास किसानों को हिरासत में लेकर लुक्सर जेल भेजा गया। जीरो पॉइंट पर धरना खत्म करा दिया गया।
किसान
किसान
Published on

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर बुधवार को किसानों की महापंचायत थी। मंगलवार शाम को गिरफ्तार हुए सभी किसानों को छोड़ दिया गया था। इसके बाद आगे की रणनीति के लिए आज गुरुवार को पंचायत होनी है। लेकिन इससे पहले ही देर रात सीएम योगी आदित्यनाथ की पोस्ट के बाद पुलिस ने किसानों को एक बार फिर हिरासत में लिया।

जीरो पॉइंट पर रात करीब 12 बजे के आसपास किसानों को हिरासत में लेकर लुक्सर जेल भेजा गया। जीरो पॉइंट पर धरना खत्म करा दिया गया। पुलिस ने ये कार्रवाई तब की जब किसानों की संख्या 50 से कम थी। हालांकि, पुलिस इस गिरफ्तारी को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। किसानों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान भी नहीं आया है।

दरअसल ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर बुधवार सुबह से शुरू हुई किसानों की महापंचायत उनके हक में रही थी। जेल में बंद उनके सभी किसान नेता समेत 123 किसानों को पुलिस ने छोड़ दिया था। हालांकि, इस महापंचायत में राकेश टिकैत नहीं पहुंच पाए, क्योंकि पुलिस ने उन्हें टप्पल पर रोक लिया था।

पंचायत में नरेश टिकैत का प्रतिनिधित्व करते हुए गौरव टिकैत शामिल हुए। शाम को जेल से छूट कर आए किसानों ने मंच संभाला और स्पष्ट किया कि धरना वहीं से शुरू किया जाएगा जहां से खत्म हुआ था। जिसके बाद रात को किसानों ने गुरुवार को पंचायत करने का फैसला किया था। लेकिन इससे पहले देर रात ही किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी के सख्त आदेश है कि अराजकता करने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाए। सीएम योगी के दफ्तर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक कहा गया है, "गौतमबुद्धनगर हो, अलीगढ़ हो या संभल अथवा कोई अन्य जनपद, अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज।"

डिस्क्लेमरः यह खबर आईएएनएस न्यूज फीड से प्रकाशित की गई है. The Mooknayak टीम की ओर से इसमें किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की गई है. संबंधित खबर की सत्यता/सटीकता की जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की होगी.

किसान
महापंचायत में फैसला, दलित प्रेरणा स्थल से फिर शुरू होगा आंदोलन, जेल से छूटे सभी किसान
किसान
संघ-भाजपा की संकटकालीन राजनीति का नतीज़ा है संभल हिंसा
किसान
मध्य प्रदेश: BJP में क्या दलित या आदिवासी नेता को मिलेगा नेतृत्व, या सवर्ण वर्चस्व रहेगा बरकरार?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com