उत्तर प्रदेश: नशे में धुत शिक्षक पर दलित छात्र की बर्बरता से पिटाई का आरोप

घाव पर तेल और हल्दी लगाने का वीडियो वायरल होने पर शिक्षक निलंबित.
उत्तर प्रदेश: नशे में धुत शिक्षक पर दलित छात्र की बर्बरता से पिटाई का आरोप

उत्तर प्रदेश। प्रतापगढ़ जिले में एक शिक्षक द्वारा दलित छात्र को पीटने का मामला सामने आया है। शिक्षक पर परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि आरोपी शिक्षक स्कूल में छात्रों के सामने ही धूम्रपान करता है। इसके साथ ही वह शराब पीने का आदी भी है। पीड़ित के परिजनों द्वारा छात्र के चोटों पर हल्दी और तेल लगाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

यह पूरा मामला प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र के एमापुर बिंधन गाँव का है। इस गांव के रहने वाले राजेश कुमार गौतम के बेटे के साथ यह घटना घटी है। राजेश द मूकनायक को बताते हैं कि, "मेरा बेटा एमापुर बिंधन प्राथमिक स्कूल में कक्षा चार का छात्र है। वह 22 फरवरी 2024 को रोजाना की तरह स्कूल गया हुआ था। इस दौरान वह लंच के समय गिट्टी से खेल रहा था। शिक्षक अजय सिंह ने उसे मना किया। मेरे बेटे ने गिट्टी से खेलना बंद कर दिया।"

"कुछ देर बाद कुछ अन्य छात्र आ गए और गिट्टी से खेलने लगे। उन छात्रों ने मेरे बेटे को बुला लिया। वह भी उनके साथ खेलने लगा। जब अजय सिंह ने उसे दोबारा खेलता देखा तो वह उस पर भड़क गए। उन्होंने अन्य छात्रों को कुछ नहीं किया जबकि मेरे बेटे को पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने मेरे बेटे को जातिसूचक शब्द भी कहे। उसे उठाकर पटक दिया। उसे काफी चोटें आई हैं। अभय सिंह बहुत ही लापरवाह शिक्षक है। वह हमेशा शराब के नशे में रहता है। वह स्कूल के बच्चों के सामने धूम्रपान करता है। उसके कारण ही छात्रों की ठीक से पढ़ाई नहीं हो पाती है, और न ही छात्र अनुशासन में रहते हैं। मेरा बेटा जब वापस घर आया तो उसने पूरी बात मुझे और पूरे परिवार वालों को बताई", छात्र के पिता राजेश ने कहा.

राजेश कहते हैं कि, "मैंने इस मामले में पुलिस से शिकायत करने की ठान ली। जब यह बात मास्टर को पता लगी तो उसने घर आकर मेरे बेटे का इलाज करवा देने की बात कही। इसके साथ ही मुझे पैसे का लालच भी दिया। लेकिन मैंने उनके इस उपहार को ठुकरा दिया। इससे मास्टर काफी गुस्सा हुआ। उसने हमें धमकी दी है।" पीड़ित परिवार ने पूरे प्रकरण को लेकर एक लिखित शिकायत थाने में की है।

द मूकनायक ने इस मामले में थाना प्रभारी महेशगंज श्रवण कुमार सिंह से बातचीत की। उन्होंने बताया कि, "इस मामले में जांच चल रही है। छुट्टी हो जाने के कारण जाँच पूरी नहीं हो सकी है। मामले की जांच पूरी हो जाने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।"

इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने द मूकनायक को बताया कि, आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश: नशे में धुत शिक्षक पर दलित छात्र की बर्बरता से पिटाई का आरोप
उत्तर प्रदेश: "वाल्मीकि हो, श्मशान में शव का अंतिम संस्कार नहीं कर सकते"
उत्तर प्रदेश: नशे में धुत शिक्षक पर दलित छात्र की बर्बरता से पिटाई का आरोप
उत्तर प्रदेश: दलित बेटियों की शादी में खलल डालने की तैयारी, पुलिस ने आरोपियों को किया पाबंद
उत्तर प्रदेश: नशे में धुत शिक्षक पर दलित छात्र की बर्बरता से पिटाई का आरोप
उत्तर प्रदेश: पुलिस प्रताड़ना से हुई मुस्लिम कारोबारी की मौत! जानिए क्या कहती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com