उत्तर प्रदेश: दलित बेटियों की शादी में खलल डालने की तैयारी, पुलिस ने आरोपियों को किया पाबंद

बदायूं जिले के सहसवान थाना क्षेत्र का मामला, परिजनों ने की पुलिस से शिकायत.
पीड़ित परिजनों के साथ स्थानीय लोग
पीड़ित परिजनों के साथ स्थानीय लोग

बदायूं। यूपी के बदायूं जिले में दो दलित बेटियों की शादी में बारात में बैंडबाज व बग्घी (रथ) आने पर लाशें बिछा देने की धमकी दी गई। इस मामले में विधवा मां ने गांव के ही कुछ प्रभावशाली लोगों पर आरोप लगाया है। वहीं पुलिस को पत्र लिखकर मदद मांगी है। पुलिस ने आरोपियों को पाबंद किया है। वहीं शादी में सुरक्षा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

पूरा मामला बदायूं जिले के सहसवान थाना क्षेत्र के चंदेसी गांव का है। इस गांव में दो दलित बेटियों की शादी क्रमशः 3 मार्च 2024 व 6 मार्च 2024 को होनी है। गांव में पहले भी दलित परिवार की शादियों में डीजे बजाने व बग्घी निकालने पर हमले हुए हैं। इसलिए 13 फरवरी 2024 को शादी वाले परिवार के लोगों ने गांव के सभी समाज के लोगों के साथ बैठक कर बातचीत की। इस पर गांव के जातिवादी लोगों ने बैंडबाजा व बग्घी निकालने की अनुमति नहीं दी। आरोप है कि पीड़ित परिवारों को धमकी मिली है कि यदि वह ऐसा करते हैं तो विवाह कार्यक्रम में लाशें बिछा दी जाएंगी।

इस मामले में द मूकनायक ने दोनों परिवार से बातचीत की। दोनों ही परिवारों में दलित बेटियों के पिता की मौत हो चुकी है। इस गांव में रहने वाले महेश की भतीजी खुशबू की तीन मार्च को शादी है। खुशबू के चाचा शादी का पूरा जिम्मा उठा रहे हैं। महेश ने द मूकनायक से बताया, "मेरी भतीजी की शादी 3 मार्च 2024 को होनी है। इसे लेकर गांव के कुछ जातिवादी लोगों ने बारात में बैंडबाजा के साथ बग्घी पर बारात निकालने से मना किया है। नहीं मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है।" खुशबू की चाची कहती हैं, "प्रभावशाली लोग हैं। गांव में कभी ऐसे बारात चढ़ने नहीं देते हैं। हमने पुलिस से मदद मांगी है।"

प्रेमवती
प्रेमवती

खुशबू की तरह ही इस गांव में रहने वाली विधवा प्रेमवती की बेटी कविता की शादी है। प्रेमवती के घर में चार बेटे और तीन बेटियां हैं। प्रेमवती की एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि दूसरी बेटी की शादी 6 मार्च को होनी है। प्रेमवती के बेटे वीरेश कुमार ने बताया, "मेरी बहन की 6 मार्च को शादी है। गांव में ही रहने वाले प्रभावशाली लोगों ने बारात में बैंडबाजा और बग्घी के साथ बारात निकालने को मना किया है। हमें धमकी दी है कि अगर बारात इस तरह निकलेगी तो गांव में लाशें बिछा देंगे। हमने एसएसपी, थाना अध्यक्ष सहित एसडीएम को शिकायत की है।"

इस मामले में द मूकनायक ने क्षेत्राधिकारी सहसवान करमवीर सिंह और थाना प्रभारी सहसवान सौरभ सिंह से बात की। अधिकारियों का कहना है गांव के प्रधान सहित दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर बातचीत की गई है। आपसी रजामंदी से बारात पूरी विधिपूर्वक ही निकाली जाएगी। पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाएगी

पीड़ित परिजनों के साथ स्थानीय लोग
उत्तर प्रदेश: पुलिस प्रताड़ना से हुई मुस्लिम कारोबारी की मौत! जानिए क्या कहती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट?
पीड़ित परिजनों के साथ स्थानीय लोग
यूपी: ठेकेदार पर दलित सभासद की पिटाई का आरोप, 18 के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़ित परिजनों के साथ स्थानीय लोग
यूपी: "सरकार एस्मा लगाए या जेल में डाल दे, हमें आवाज उठाने से नहीं रोक सकती"- सरकारी कर्मचारी

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com