बीबीएयू में डॉ. अम्बेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर छात्रों ने किया हंगामा, कार्रवाई की मांग

बीबीएयू में डॉ. अम्बेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर छात्रों ने किया हंगामा, कार्रवाई की मांग

बीबीएयू में दो छात्र गुट आमने-सामने आ गये. एक गुट का आरोप है कि परिसर में बाहरी छात्रों को बुलाकर मारपीट की जाती है. छात्र संगठनों ने ऐसे छात्रों को निष्कासित करने की मांग की है.

लखनऊ: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के यूआईईटी विभाग के बीटेक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों पर बाबासाहेब डॉ. अम्बेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है. छात्र संगठनों ने कुलानुशासक को ज्ञापन दिया और छात्रों को निष्कासित करने की मांग की.

आरोपी छात्रों पर कार्रवाई न होने और कुलानुशासक की उदासीनता के कारण छात्र गुटों में विवाद हो गया. दलित छात्र गुटों गुट ने विश्वविद्यालय परिसर में परीक्षा में मारपीट करने और छात्राओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए प्रॉक्टर से इस पूरे मामले पर कार्रवाई करने की मांग की. डायरेक्टर की तरफ से संतोषजनक जवाब न मिलने के विरोध में सभी छात्र अंबेडकर भवन के बाहर प्रदर्शन पर बैठ गए. बीबीएयूके कुलानुशासक कार्यालय के बाहर देर शाम तक छात्र संगठन आरोपी छात्रों के निष्कासन की मांग को लेकर अड़े रहे. इधर बुधवार को भी दलित छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा और आंदोलित छात्र वीसी की गाड़ी के आगे लेट गए। हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

व्हाट्सअप ग्रुप में की आपत्तिजनक टिप्पणी

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में आए दिन बाहरी छात्रों और परिसर में छात्रों के बीच विवाद के मामले सामने आ रहे हैं. गत मंगलवार की शाम को भी ऐसे ही एक मामले को लेकर विश्वविद्यालय के दो छात्र गुट एक दूसरे के सामने आ गए. इसके बाद परिसर में अराजकता का माहौल फैल गया.

विश्वविद्यालय के छात्रों का कहना है कि यूआईईटी विभाग के छात्रों ने एक व्हाट्सअप ग्रुप में बाबासाहब डॉ. अम्बेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. डॉ. अम्बेडकर पर टिप्पणी के बाद विवि के छात्र संगठनों ने संज्ञान लेते हुए कुलानुशासक संजय कुमार को एक लिखित ज्ञापन दिया और छात्रों पर कार्रवाई करने की मांग की.

छात्र नेता बोले, छात्र नेता गौरव वर्मा ने कहा कि विवि परिसर के अंदर नियमित रूप से धार्मिक गतिविधियों को कराने के मामलों में विवि प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है, वहीं छात्र चित्रांशुभास्कर ने कहा कि विवि में दिन-प्रतिदिन धार्मिक मुद्दों को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है, लेकिन विवि प्रशासन बातों को नजर अंदाज करते हुए, कार्यक्रम करने की अनुमति देता है. छात्र नेता गौरव वर्मा ने बताया कि पूरा मामला डॉ. अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर है. आरोप है कि व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ छात्रों ने डॉ.आंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी की जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर बेइज्जत किया. छात्र नेता ने बताया कि इसके विरोध में एक छात्रा ने इसकी शिकायत प्रॉक्टर से की थी. पीड़ित छात्रा ने प्रॉक्टर से शिकायत में अपने साथ लगातार इस तरह की घटनाएं होने और आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी.

दूसरे छात्र गुट बाहरी लड़कों ने कैंपस में किया बवाल

विश्वविद्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार, गत मंगलवार की शाम को शिकायत करने वाले छात्र को मारने के लिए बाहरी छात्रों को परिसर में बुलाने का आरोप है. इस दौरान आरोपी छात्र के खिलाफ कार्रवाई करने और लगातार कैंपस में मारपीट करने आने वाले बाहरी छात्रों पर कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों की डायरेक्टर से काफी नोकझोंक हुई. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि ‘परिसर में एक दलित छात्र के साथ हुए अभद्र व्यवहार और उत्पीड़न के खिलाफ प्रॉक्टर कार्यालय का घेराव किया था. इसके ठीक बाद एबीवीपी के सदस्यों ने प्रॉक्टर कार्यालय में एकत्रित छात्रों पर हमला किया. महिला छात्राओं से भी बदतमीजी की और प्रदर्शन को उग्र रूप देने की कोशिश की. एबीवीपी के अधिकतर सदस्य यूनिवर्सिटी के छात्र नहीं थे, बल्कि बाहर से आए अराजक तत्व थे. एबीवीपी कार्यकर्ताओं की ओर से पूरी तरह यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था का मखौल बनाया गया.

बीबीएयू में डॉ. अम्बेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर छात्रों ने किया हंगामा, कार्रवाई की मांग
दिल्ली पुलिस ने डॉ. रितुसिंह को हिरासत में लेकर देर रात छोड़ा, अगले दिन फिर धरने पर पहुंची
बीबीएयू में डॉ. अम्बेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर छात्रों ने किया हंगामा, कार्रवाई की मांग
मध्य प्रदेश: डॉक्टर्स गाँवों को गोद लेकर स्वस्थ रहने की देंगे 'सीख'
बीबीएयू में डॉ. अम्बेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर छात्रों ने किया हंगामा, कार्रवाई की मांग
मध्य प्रदेश: आदिवासी लड़कियों से नौकरी के नाम पर ठगी! जानिए पूरा मामला?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com