उदयपुर में शिक्षा संजीवनी बीमा योजना लांच: कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों और अभिभावकों को मिलेगा 1 लाख का बीमा

राजस्थान सरकार ने की अभिनव पहल; कॉरपोरेट सहयोग से 1.35 लाख बच्चों व अभिभावकों का 1 लाख रूपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा
 सीएसआर के माध्यम से कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा से जोड़ने की यह अप्रत्याषित पहल उदयपुर से हुई।
सीएसआर के माध्यम से कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा से जोड़ने की यह अप्रत्याषित पहल उदयपुर से हुई।
Published on

उदयपुर- व्यक्तिगत संकट के चलते पढ़ाई से वंचित होने वाले बच्चों की पीड़ा को दूर करने के लिए राजस्थान सरकार ने अभिनव पहल की। सीएसआर के माध्यम से कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा से जोड़ने की यह अप्रत्याषित पहल उदयपुर से हुई।

वण्डर सीमेंट, ज्यूरिख कोटक जनरल इंश्योरेंस, एसबीआई तथा एसएमई इंश्योरेंस प्रमोशन कौंसिल के साझे में प्रारंभ की गई इस योजना का शुभारंभ बुधवार को प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने रेजीडेंसी विद्यालय सभागार में आयोजित समारोह में किया। इस दौरान उन्होंने 21 बच्चों को सांकेतिक रूप से बैंक डायरी व किट वितरित किए।


समारोह को संबोधित करते हुए मदन दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के हितों का ध्यान रखते हुए कार्य कर रही है। सरकार शिक्षा के प्रति पूर्णरूप से संवेदनशील है। कई बार परिवार में हादसों के चलते माता-पिता की मृत्यु हो जाने अथवा दिव्यांग हो जाने से पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते बच्चों को बीच में पढाई छोड़ देनी पड़ती है।

दिलावर ने कहा कि ऐसी कई संस्थाएं भी सक्रिय हैं तो ऐसे मुसीबत में घिरे परिवारों को लालच देकर बच्चों को जोड़ लेती हैं। कई बार उनसे भिक्षावृत्ति भी कराई जाती है तो कई बार धर्मांतरण जैसे कृत्य भी होते हैं।

मंत्री ने कहा कि आमजन की परेशानी को महसूस करते हुए राज्य सरकार ने सीएसआर के माध्यम से व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना की पहल की। इसमें वण्डर सीमेंट, ज्यूरिख कोटक व एसबीआई का साथ मिला।


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही है। स्कूलों में बच्चों को फ्री पुस्तकें, युनिफार्म आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मिड डे मील और दुग्ध योजना से उनके पोषण का भी ध्यान रखा जा रहा है। साइकिल व स्कूटी वितरण और लेपटॉप वितरण के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। उन्होंने निराश्रित बच्चों के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से चलाई जा रही पालनहार योजना सहित हाल ही प्रारंभ की गई लाडो प्रोत्साहन योजना की भी जानकारी देते हुए जागरूक रहकर योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।


समारोह को संबोधित करते हुए वण्डर सीमेंट के डायरेक्टर परमानंद पाटीदार ने इन पुनीत कार्य का हिस्सा बनाने के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। साथ ही वण्डर सीमेंट के सामाजिक सरोकार से जुड़े प्रकल्पों की जानकारी दी। ज्यूरिख कोटक जरनल इंष्योरेंस के चीफ डिस्ट्रिब्यूशन ऑफिसर जगजीतसिंह सिद्धू तथा एसएमई एण्ड गवमेंट बिजनेस हैड शिलादित्य चौधरी ने शिक्षा संजीवनी के माघ्यम से प्रारंभ की गई योजना की जानकारी देते हुए बताया कि उदयपुर जिले के कक्षा 1 से 5 तक के 1.35 लाख विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों का 1 लाख रूपए का बीमा किया गया है।

एसबीआई के फाइनेंषियल इंक्लूजन ग्रुप जनरल मैनेजर दीपक लिंगवाल ने बताया कि योजना के तहत एसबीआई की ओर से सभी बच्चों को शून्य जमा पर बैंक खाता खोला गया है। इसमें प्रति माह बच्चों को 500 रूपए इंसेटिव दिया जाएगा, जिसका उपयोग वे अपनी सामान्य जरूरतों की पूर्ति के लिए कर सकेंगे।

दिलावर ने कहा कि राजस्थान सरकार हर वर्ग के हितों का ध्यान रख रही है। प्रदेश में निवासरत घुमन्तू परिवारों को फ्री भूखण्ड उपलब्ध कराने की पहल मुख्यमंत्री ने की है। इसके तहत अब तक 21 हजार परिवारों को भूखण्ड आवंटित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार घुमन्तू परिवारों के बच्चों की शिक्षा को लेकर भी सजग है। इसके लिए राजस्थान में जल्द ही चल विद्यालय प्रारंभ किए जाएंगे। इन विद्यालयों के माध्यम से घुमन्तू परिवारों के डेरों में पहुंच कर बच्चों को पढ़ाया जाएगा, ताकि राजस्थान में किसी भी बच्चे को शिक्षा से वंचित नहीं रहने के सपने को साकार किया जा सके।

 सीएसआर के माध्यम से कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा से जोड़ने की यह अप्रत्याषित पहल उदयपुर से हुई।
राजस्थान में पटवारी भर्ती-2025 में आरक्षण को लेकर क्या है विवाद— डॉ. अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
 सीएसआर के माध्यम से कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा से जोड़ने की यह अप्रत्याषित पहल उदयपुर से हुई।
मध्य प्रदेश: अशोकनगर में आतताइयों का ज़मीन हथियाने का खेल, बंधुआ मजदूरी में जकड़े आदिवासी, हाई कोर्ट ने दिए सख्त निर्देश

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com