कोटा: दलित एमबीबीएस छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में माता- पिता से मांगी माफी

छात्र सुनील बैरवा कोटा मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था और मूल रूप से राजस्थान के बस्सी का रहने वाला था।
कोटा: दलित एमबीबीएस छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में माता- पिता से मांगी माफी
Published on

कोटा। राजस्थान के कोटा में एक एमबीबीएस छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। गुरुवार सुबह उसका शव हॉस्टल के कमरे में मिला। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

छात्र सुनील बैरवा कोटा मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था और मूल रूप से राजस्थान के बस्सी का रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों को सूचित कर उन्हें कोटा बुलाया गया है।

जांच के दौरान पुलिस को छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें उसने लिखा कि वह अपने माता-पिता के सपनों को पूरा नहीं कर पा रहा है और इसके लिए उनसे क्षमा मांगता है।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि सुनील हॉस्टल के तीसरे ब्लॉक में रहता था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा।

बताया जा रहा है कि सुनील बुधवार को जब पूरे दिन नजर नहीं आया, तो रात में हॉस्टल के अन्य छात्रों को शक हुआ। उन्होंने उसके कमरे में झांककर देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ मिला।

इसके बाद तुरंत महावीर नगर थाने को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और आगे की कार्रवाई शुरू की।

पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजहों का पता लगाया जा सके।

(With inputs from IANS)

कोटा: दलित एमबीबीएस छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में माता- पिता से मांगी माफी
यूपी में हिंदुत्ववादी संगठन ने सीएम योगी से की अपील, होली के जश्न में मुसलमानों की भागीदारी पर प्रतिबंध लगाने की मांग
कोटा: दलित एमबीबीएस छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में माता- पिता से मांगी माफी
MP हरदा मंडी घोटाला: HPCL को थी जानकारी, फिर भी फर्जी नोटशीट के आधार पर पूर्व मंत्री के बेटे संदीप पटेल से किया एग्रीमेंट!
कोटा: दलित एमबीबीएस छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में माता- पिता से मांगी माफी
मायावती ने आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल को बनाया नया नेशनल कोआर्डिनेटर

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com