आंध्र प्रदेश: दलित युवक के उत्पीड़न को लेकर YSRCP नेताओं ने राष्ट्रीय आयोगों से की शिकायत

दलित युवक का आरोप है कि उन्हें गाली-गलौज दी गई, निर्वस्त्र किया गया, और महिला कांस्टेबलों द्वारा पहरेदारी वाली एक कोठरी में बंद कर दिया गया। साथ ही इंस्पेक्टर एसके बाजी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
आंध्र प्रदेश: दलित युवक के उत्पीड़न को लेकर YSRCP नेताओं ने राष्ट्रीय आयोगों से की शिकायत
Published on

विजयवाड़ा: वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल, जिसमें सांसद एम गुरुमूर्ति, गोल्ला बाबू राव, पिल्ली सुभाष चंद्र बोस और पूर्व सांसद मार्गनी भारत और गोरंटला माधव शामिल थे, ने सोमवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) के अध्यक्ष किशोर माकवाना और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की अध्यक्ष विजया भारती सयानी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने राजमहेंद्रवरम पुलिस द्वारा दलित युवक पुली सागर के साथ कथित दुर्व्यवहार का मामला उठाया।

वाईएसआरसीपी नेताओं के साथ पहुंचे पुली सागर ने आयोगों के सामने अपने साथ हुई घटना को साझा किया।

सागर ने आरोप लगाया कि उन्हें प्रकाश नगर पुलिस स्टेशन में एक सोशल मीडिया पोस्ट के सिलसिले में बुलाया गया था, जिसमें उन्होंने टीडीपी विधायक अदिरेड्डी श्रीनिवास के बाढ़ राहत दावों पर सवाल उठाए थे। सागर के अनुसार, पुलिस स्टेशन में उनके साथ मौखिक दुर्व्यवहार किया गया, कपड़े उतारकर उन्हें एक सेल में बंद कर दिया गया, जहां महिला कांस्टेबलों को तैनात किया गया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर एसके बाजी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए वाईएसआरसीपी नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की।

नेताओं ने कहा, “पुली सागर के मौलिक अधिकारों, जिसमें जीवन का अधिकार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता शामिल है, का उल्लंघन न केवल गंभीर है, बल्कि यह लोकतांत्रिक समाज में शक्ति के दुरुपयोग का भी प्रतीक है। ऐसे कृत्य अस्वीकार्य हैं और इन्हें तुरंत सुलझाया जाना चाहिए।”

आयोगों ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे इस मामले की जांच करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

आंध्र प्रदेश: दलित युवक के उत्पीड़न को लेकर YSRCP नेताओं ने राष्ट्रीय आयोगों से की शिकायत
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के नियमन रिपोर्ट में प्रकाशित हुआ मीना कोटवाल और द मूकनायक के संघर्षों का सफ़र
आंध्र प्रदेश: दलित युवक के उत्पीड़न को लेकर YSRCP नेताओं ने राष्ट्रीय आयोगों से की शिकायत
अधिकांश आईआईटी और आईआईएम में 90% फैकल्टी सामान्य वर्ग से: SC/ST और OBC के लिए जगह कहाँ?
आंध्र प्रदेश: दलित युवक के उत्पीड़न को लेकर YSRCP नेताओं ने राष्ट्रीय आयोगों से की शिकायत
जातिवाद के खिलाफ एकांकी संघर्ष: द मूकनायक के संघर्षो पर प्रकाशित 'नियमन रिपोर्ट' यहां हिंदी में पढ़ें..

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com