प्रयागराज के फाफामऊ के गोहरी में एक ही परिवार के चार लोगों को कुल्हाड़ी से मारने की वारदात सामने आई. जिसमें एक दम्पत्ति और उनकी बेटी और एक बेटा था. मारने से पहले बेटी और माँ के साथ रेप किया गया. परिवार पासी जाति से ताल्लुक़ रखता था. इस मामले को जैसे पहले बताया जा रहा था उसमें कई बदलाव आए हैं. पुलिस की छानबीन में इसकी कई परतें खुलती नज़र आ रही है.
पहले इस मामले में गाँव के कुछ ठाकुर जाति के लोगों को आरोपी बताया जा रहा था लेकिन पुलिस तफ़तीश में एक नए अभियुक्त पवन सरोज को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित परिवार का मानना था कि उनके साथ मृतक परिवार का पिछले दो साल से विवाद चल रहा था. हालाँकि पुलिस की छानबीन में जो मामला दिखाई दे रहा था वो अब तक साबित नहीं हो सका है. पुलिस ने इस केस में एक पवन सरोज नाम के लड़के को गिरफ्तार किया है, 23 साल का है और पासी जाति से ताल्लुक़ रखता है. पुलिस ने बताया कि ये लड़का मृतक लड़की (जो पहले 16 साल की बताई जा रही थी, लेकिन अब उसकी उम्र 25 साल की बताई जा रही है) के साथ फ़ोन पर बातचीत करता था. मैसेज में आख़िरी बातचीत के आधार पर लड़के गिरफ्तार किया, जिसके कपड़ों पर खून के निशान भी पाए गए हैं.
प्रयागराज पुलिस के ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी गई है कि अभियुक्त पवन सरोज को मोबाइल डिटेल्स के आधार पर पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि वो मृतका के पीछे कई दिनों से पड़ा था. लेकिन मृतका नज़रअंदाज़ करती रही. इससे क्षुब्ध होकर घटना को अंजाम दिया. घटना के समय अभियुक्त ने जो शर्ट पहनी थी उस पर खून के निशान भी थे जिसे जाँच के लिए फ़ोरेंसिक लैब भेजे गए हैं.
हालाँकि द मूकनायक की संवाददाता बबीता गौतम ने जब इस मामले पर पीड़ित परिवार से बात की तो उन्होंने इस जाँच पर असंतुष्टि ज़ाहिर की.
मृतक परिवार के परिजनों में मौजूद महिला जो मृतका लड़की की चाची हैं, ने बताया "पवन के बारे पुलिस ने बताया कि आरोपी मिल गया है. उन्होंने ये भी बताया कि लड़का पढ़ा-लिखा नहीं है. अगर लड़का पढ़ा-लिखा नहीं है तो मैसेज पर बात कैसे कर सकता है."
इसके साथ ही मृतका की चाची संदेह व्यक्त करते हुए कहती है कि गैंगरेप की पुष्टि हुई है. तो फिर वो अकेला गैंगरेप कैसे कर सकता है और चार लोगों को अकेले मार कैसे सकता है!
पुलिस जाँच से क्यों हैं परिजन निराश!
मृतक परिवार के परिजनों ने पुलिस की जाँच से निराशा व्यक्त की है और उन पर आरोप लगाया है कि पुलिस इस केस को दबाने की कोशिश कर रही है.
हालाँकि परिवार ने ये डर भी व्यक्त किया है क्योंकि परिजनों का कहना है कि जिस तरह से हमारे परिवार के चार लोगों को ख़त्म कर दिया है. उसी तरह हमें भी ख़त्म कर दिया जाएगा. इस बात के डर से हमने शासन-प्रशासन से लाइसेंस हथियार, पुलिस सुरक्षा की माँग रखी है. हालाँकि परिवार का कहना है कि जिस दिन पुलिस सुरक्षा हटेगी हमें भी मार दिया जाएगा. इसके साथ परिवार इस मामले में अब सीबीआई जाँच की माँग कर रहा है.
इस पूरे मामले में मृतक परिवार के परिजन लगातार ये भी आरोप लगा रहे हैं कि इसके असली आरोपी को ना पकड़कर पुलिस पवन को फँसा रही है. चूँकि वे ठाकुर हैं और पवन पासी, इसलिए पुलिस ठाकुरों के बचाव में उतर गई है.
क्या था मामला
प्रयागराज के फाफामऊ में एक दलित परिवार के चार सदस्यों की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या का मामला 25 नवंबर को तब सामने आया जब मृतक परिवार के परिजन को कुछ अटपटा लगा. घर का दरवाज़े का खुला होना, घर के जानवरों का चिल्लाने से आसपास के लोगों को शक हुआ. घर में जाने पर पता चला कि पूरे परिवार को किसी ने दो दिन पहले ही मार दिया है. परिवार में एक दंपत्ति और उनकी बेटी (जिसे पहले 16 साल बताया गया लेकिन पुलिस जाँच में वो 25 साल की निकली) और एक 10 साल का बेटा था. पुराने ज़मीनी विवाद के कारण इस मामले में गाँव के ही कुछ ठाकुर समाज के लोगों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करवाई गई थी. पुलिस ने 11 लोगों के ख़िलाफ़ नामज़द शिकायत दर्ज की थी. शुरूआती शिकायत में पोक्सो के साथ कई और धाराएँ लगाई गई थी लेकिन पुलिस जाँच में जैसे ही परतें खुल रही हैं वैसे ही कुछ धाराएँ हटा ली गई हैं.
इसी बीच मृतक के भाई के आरोप हैं कि पिछले दो सालो से गाँव के ही ठाकुर जाति के लोगों के द्वारा उन पर अत्याचार किया जा रहा था. मृतक के भाई ने बताया कि ठाकुर परिवार के लोगों ने मृतक फूलचंद के साथ और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की थी. तब उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी वहीं उन्होंने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया कि पुलिस और ठाकुर परिवार साथ बैठकर मुर्गा-दारू की पार्टी करते थे, जिसके चलते परिवार की किसी भी तरह की कोई सुनवाई नहीं हो पाई. उन्होंने बताया कि ज़मीनी विवाद से शुरु हुआ ये मुद्दा हमारे चार लोगों की मौत पर आकर ख़त्म हुआ.
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.