उत्तर प्रदेश: BJP ब्लॉक प्रमुख के किस डर से घरों पर पलायन का बोर्ड लगाने के लिए मजबूर हुए दलित परिवार?

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

लखनऊ। यूपी के बुलंदशहर में मारपीट के मामले में भाजपा ब्लॉक प्रमुख की धमकी मिलने के बाद दलित समाज के लोगों ने गांव से पलायन करने का पोस्टर चिपका कर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख सहित 9 लोगों पर मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

जनिये क्या है पूरा मामला?

यूपी के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर क्षेत्र में देवराला गांव पड़ता है। गांव निवासी अच्छन और सचिन दलित समाज से आते हैं। सचिन ने बताया, "14 मई को घर मेरा भतीजा खेल रहा था और वह जाकर ब्लॉक प्रमुख के घर के बाहर बैठ गया। इस पर ब्लॉक प्रमुख ने उसे लात मार दी, और उसका सिर फट गया। इसी बात को लेकर लड़ाई हुई। जब हम अपने घर आ रहे थे तो सुरेन्द्र प्रमुख, गौतम बबलू, नवीन, मदन, भूरा, धाकड़, चंद्रशेखर और भोलू ने हमला लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। ब्लॉक प्रमुख रायफल निकालकर बाहर आ गया। इस दौरान हम जान बचाकर भागे। इस मामले में मेरी भाभी ने उनके खिलाफ मुकदमा लिखवाया है।"

इस घटना में अच्छन और सचिन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। आरोप है कि पुलिस ने मुकदमे के बाद कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था। लेकिन आश्वासन के बाद भी पुलिस भाजपा ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह और उसके साथियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। घटना के बाद गिरफ्तारी नहीं होने से चार पीड़ित परिवार ने अपने-अपने घरों के बाहर पलायन के बोर्ड लगाए हैं।

सांकेतिक तस्वीर
यूपी: जज की मौजूदगी में एससी-एसटी कोर्ट में कुख्यात अपराधी की गोली मारकर हत्या, 18 महीने की बच्ची को लगी गोली

जनिये क्या कहते हैं जिम्मेदार?

इस मामले में शिकारपुर थाने के थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 2 लोगों को गिरफ्तारी कर लिया गया है। बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रहे हैं। जल्द से जल्द बाकी लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी। पलायन जैसा मामला अभी संज्ञान में नहीं है। परिवार वालों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया जाएगा।

बुलंदशहर में दलित परिवार द्वारा ट्यूबवेल में नहाने पर पिटाई

बुलंदशहर के खुरजा क्षेत्र में झुमका गांव निवासी मलखान सिंह ने बीते 7 जून की घटना के बारे में बताया कि, वह नलकूप पर स्नान कर रहे थे। इसी दौरान गांव के रहने वाले करीब 15 से अधिक लोग वहां पर आ गए। जिनके हाथों में लाठी-डंडे समेत अन्य हथियार थे। आते ही वह लोग जबरन नलकूप में नहाने की जिद करने लगे। जिस पर उन्होंने उन्हें बिजली नहीं आने की बात कहते हुए नहाने से मना किया। इससे नाराज वहाँ मौजूद आरोपितों ने लाठी-डंडे से पीड़ितों पर हमला कर दिया। शोर सुनकर जमा हुए लोगों ने किसी प्रकार बीच-बचाव कराया। जिससे दलित पक्ष से मलखान, शिवम, कैलाश, लोकेश, शशांक, अमित, कालू घायल हो गए थे।

सांकेतिक तस्वीर
दिल्ली: विवादित विज्ञापन पर आक्रोशित हुआ दलित समाज, जोमैटो ने पीछे खींचे कदम

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। मामले में पीड़ित परिवार की तहरीर पर खुर्जा पुलिस स्टेशन में 10 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 147 (दंगे के लिए सजा), 148, 323 (आपराधिक हमला), 504, 506 (आपराधिक धमकी), और संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com