उत्तर प्रदेश: बौद्ध कथा कार्यक्रम के दौरान हिंसा, दलित कथावाचक सहित तीन गिरफ्तार

मारपीट के दौरान घायल हुए दलित परिजन
मारपीट के दौरान घायल हुए दलित परिजन

लखीमपुर जिले के मितौली क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में बौद्ध कथा कार्यक्रम में कथित तौर पर सवर्ण समाज के लोगों ने डाला व्यवधान, इसके बाद दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, जिसमें महिला समेत 20 जने हुए घायल, दोनों पक्ष की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा।

लखनऊ। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के मितौली के हरिहरपुर गांव में पांच दिवसीय धर्म ज्ञान देशना बौद्ध कथा गत दिनों आयोजित की गई। इस दौरान कथित तौर पर हिन्दू देवी-देवताओं पर टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया। विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। इस घटना में एक महिला सहित 20 लोग घायल हुए थे। इस मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया था। एक पक्ष से दलित कथावाचक सहित दो व्यक्ति, जबकि दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

हरिहरपुर गांव के मजरा ओड़हरा निवासी विनोद पुत्र बैजनाथ ने बौद्ध कथा का आयोजन कराया था। विनोद ने बताया कि गांव में गत 7 फरवरी से 11 फरवरी तक धर्म ज्ञान देशना बौद्ध कथा का आयोजन किया जा रहा था, जिसके लिए प्रशासन से अनुमति ली गई थी। 11 फरवरी को कथा का समापन था। इस दौरान सवर्ण समाज के लोगों ने कथास्थल पर आकर मारपीट शुरू कर दी, जिसमें कथावाचक सहित अन्य लोग घायल हो गए।

20 लोग हुए घायल

जिस दिन बौद्ध कथा का समापन हुआ था। उस दिन गांव के दो पक्षों में कथा में किसी धार्मिक टिप्पणी को लेकर विवाद शुरू हो गया था। विवाद बढ़ने से दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी। इस घटना में एक महिला सहित लगभग 20 लोग घायल हो गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा था। जिसके बाद कुछ लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मारपीट के दौरान घायल हुए दलित परिजन
राजस्थान: सिर्फ इतनी सी बात पर दलित बस चालक की पीट पीटकर हत्या

क्रास केस दर्ज

इस मामले में थाना प्रभारी मितौली आलोक धीमान ने बताया, "पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज किया है। राम भरोसे की तहरीर पर पुलिस ने राम प्रताप, मुरारी, हंसराम, स्वामी दयाल, अश्विनी शुक्ला और संजय शुक्ला सहित कुल 6 लोगों पर आईपीसी की धारा 147, 148, 308, 323, 504, 506 और अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम - 3(1) (द) (घ) और 3(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने हंसराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।"

थाना प्रभारी आलोक ने आगे बताया, दूसरे पक्ष में रामप्रताप की तहरीर पर पुलिस ने विनोद कुमार, पप्पू डकाउ व सुरेश के खिलाफ 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें पप्पू की गिरफ्तारी की गई है। इसके साथ ही विवादित टिप्पणी के आरोप में कथावाचक चन्द्र प्रताप गौतम को जेल भेजा गया है।

गांव में तैनात की गई पीएसी

गांव में बौद्ध कथा के दौरान हुए खूनी संघर्ष के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। इसे देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल सहित पीएसी की कम्पनी तैनात कर दी गई है। मामले में पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया, "कथावाचक के द्वारा माइक पर ऐसी कुछ शब्द कहे गए जो देवी-देवताओं को लेकर हैं। उसको अभी हम पता लगाने का काम कर रहे। अगर दोनों पक्षों में से जो घटना के कारक होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"

मारपीट के दौरान घायल हुए दलित परिजन
'तुम्हे मन्दिर में घुसने का अधिकार नहीं'; पुजारी ने दलित महिला को मन्दिर में जाने से रोका

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com