हरदोई। यूपी के हरदोई जिले के ग्रामीण इलाके में एक निजी वर्कशॉप में दलित किशोर को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक़ किशोर पर चोरी का आरोप लगाकर पिटाई की गई और वीडियो भी बनाया गया। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर पर एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल, हरदोई जिले के देहात थाना क्षेत्र के महेंद्रपुर के एक वर्कशॉप में कुछ लोग किशोर को खंभे में बांधकर पीट रहे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने द मूकनायक को बताया-"एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक नाबालिग बच्चे को एक खंभे में बांधकर पीट रहे हैं। इसमें पीड़ित से तहरीर ली है, जिसके आधार पर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।"
वर्कशॉप में एक किशोर को खंभे में बंधा गया है। एक युवक पटरे से उसकी पिटाई कर रहा है। जानकारी के मुताबिक़ किशोर को चोरी के आरोप में पकड़ लिया गया था। उसे वर्कशॉप के अंदर ले गए जहां उसे खंभे में रस्सी से बांध दिया गया और अर्धनग्न कर बेरहमी से उसकी पिटाई की गई।
घटना के संबंध में द मूकनायक ने स्थानीय पुलिस से सम्पर्क किया। थाना प्रभारी ने द मूकनायक को बताया-'जांच में वीडियो महेंद्र नगर का पाया गया है। पीड़ित ओम नगर का रहने वाला है। किशोर पर चोरी का आरोप लगाकर उसकी पिटाई की गई है। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 277 /2024 पंजीकृत किया है। इस मुकदमे में आईपीसी की धारा -342,323,504,506 सहित एससी/एसटी एक्ट शामिल है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।'
यूपी के हरदोई जिले में एक सप्ताह पहले दो दलित किशोरों की पिटाई के मामले सामने आये थे। एक घटना 3 मई 2024 और जबकि दूसरी घटना 6 मई 2024 की थी। एक मामले में किशोर को बंधक बनाकर पिटाई कर घटना का वीडियो बनाया गया था। इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दोनों मामले हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र के थे। दोनों ही मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.