यूपीः हरदोई के एक ही थाना क्षेत्र में दो दलित किशोरों की बर्बता से पिटाई!

एक मामले में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर,दूसरे मामले में कार्रवाई करने से मना किया.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का अंश.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का अंश.तस्वीर - साभार, सोशल मीडिया.

हरदोई। यूपी के हरदोई जिले में एक सप्ताह के भीतर दो दलित किशोरों की पिटाई का मामला सामने आया है। एक मामले में किशोर को बंधक बनाकर पिटाई की गई,इस घटना का वीडियो भी बनाया गया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

दोनों मामले हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र के हैं। रमनगरिया गांव रहने वाले मुरारी चौकीदार ने द मूकनायक को बताया-'घटना दो दिन पहले (06 मई 2024) की है। मेरा बेटा अजीत सुबह बाजार से घर आ रहा था। इस दौरान रास्ते में रामकिशन ने अपने बेटे अवनीश के साथ मिलकर मेरे बेटे को पकड़ लिया। अनुपम, रामनिवास, सेवक के साथ मिलकर बेटे को लात-घूसों से मारा-पीटा और गला दबाया।'

मुरारी आरोप लगाते हुए कहते हैं-'मेरे बेटे पर एक कुंतल गेहूं चोरी करने का आरोप लगाकर बंधक बनाया गया और पिटाई की गई है। आरोपियों ने मेरे बेटे को जाति सूचक गालियां भी दीं। ग्रामीणों के आ जाने पर आरोपियों ने बेटे को छोड़ा। इस मामले में हमने थाने में लिखित शिकायत की, लेकिन थानेदार ने कोई कार्रवाई नहीं की। हमने सीओ साहब से शिकायत की जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई के आदेश दिए थे।'

पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग किशोर के साथ मारपीट कर रहे हैं और किशोर रोता-बिलखता दिखाई दे रहा है। पाली थाना अध्यक्ष अरविंद राय ने द मूकनायक को बताया किशोर की मां सरला की तरफ से शिकायती पत्र मिला है। तहरीर और वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है।

आम चोरी करने के शक में छात्र की पिटाई

पाली थाना क्षेत्र के ही कुरशैली गांव के रहने वाले पुत्तन लाल रैदास के नाबालिग पुत्र के साथ घटना हुई है। रैदास द मूकनायक को बताते हैं-'मेरा बेटा सूरज नौंवी कक्षा का छात्र है। वह 3 मई 2024 को स्कूल से वापस आ रहा था। इस दौरान मेरे बेटे ने छोटे पुत्र संतोष के आम के पेड़ से एक आम तोड़ लिया। छोटे ने मेरे बेटे को पकड़ लिया। इस दौरान उसने मेरे बेटे को पकड़कर पिटाई की,उसे जाति सूचक गाली दी। मैंने मामले की थाने में शिकायत की है।'

इस मामले में पुत्तन लाल रैदास की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा- 504,506 सहित एससी/एसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में थाना प्रभारी अरविंद राय ने द मूकनायक को बताया -'इस मामले में पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का अंश.
राजस्थान: तार चोरी के शक में दो दलितों की पिटाई में एक की मौत, क्यों नहीं थम रहा उत्पीड़न?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com