यूपी: कहासुनी को लेकर ठाकुर और दलितों के बीच मारपीट, कार्रवाई न करने का पुलिस पर आरोप

यूपी: कहासुनी को लेकर ठाकुर और दलितों के बीच मारपीट, कार्रवाई न करने का पुलिस पर आरोप

उत्तर प्रदेश। आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना अंतर्गत चालाकपुर गांव में दलित समाज और ठाकुर समाज के लड़कों के बीच आपसी कहासुनी के बाद मारपीट का मामला सामने आया है। विवाद में दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई हैं। जिसमें ठाकुर समाज के लोगों ने मामले में FIR भी दर्ज करवा दी है, वहीं दलित पक्ष का कहना है कि थाने में हमारी सुनी ही नहीं जा रही और पुलिस हमें ही गिरफ्त में लेना चाहती है। रौनापार थानाधिकारी ने बताया है कि, दलित समाज के लोग इस मामले को लेकर अभी तक उनसे मिले ही नहीं हैं।

क्या है पूरा मामला?

रौनापार थाना क्षेत्र के चालाकपुर गांव में द मूकनायक ने दोनों पक्षों से बात की। दलित पक्ष के सचिन ने बताया कि, "22 अप्रैल को करीब 10:30 बजे अपनी बहन को सिलाई सेंटर छोड़ने जा रहा था, जाते समय ठाकुर समाज के कुछ लड़के बीच रास्ते में बाइक लगाकर खड़े हुए थे। जब उनसे हटने को कहा तो वो लोग रास्ते से नहीं हटे और न हीं अपनी बाइक को किनारे किया। जब खुद बाइक को रास्ते से हटाने की कोशिश की तो ठाकुर लोग उसे धमकाने लगे और उसे जातिसूचक गालियां देकर कहने लगे कि, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हमारी बाइक को छूने की।"

सचिन बताते हैं कि, वह लोग घर पर भी आये और उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे ज़िसमें उनके परिवार के कई लोगों को चोटें आई हैं। वह बताते हैं कि, इस मारपीट में ठाकुर पक्ष के लोगों को भी चोटें आई हैं।

सचिन आगे बताते हैं कि, दूसरे पक्ष के लोग उनके मोहल्ले में आकर लोगों को धमका रहे हैं। जातिसूचक गालियां दे रहे हैं। साथ ही थाने में केस न करने की भी धमकी दे रहे हैं, और कह रहे हैं कि, "सरकार हमारी है, हमारा कुछ नहीं बिगडेगा।"

सचिन और उनका परिवार डर के कारण गांव से बाहर है। घर पर सिर्फ उनकी बूढ़ी दादी हैं। "वो हमें जान से मारने के लिए खोज रहे हैं, और पुलिस दबाव में हमारी सुन नहीं रही है।" सचिन ने आरोप लगाया कि, मेरी माँ ने थाने में कई बार शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की, लेकिन यह इलाका ठाकुर बाहुल्य होने के कारण पुलिस ठाकुर समाज के लोगों के दबाव में हमारी एक भी नहीं सुन रही और उनपर कार्रवाई करने के बजाय हम पर ही मुकदमा लगा रही है।

इस मामले पर द मूकनायक ने ठाकुर पक्ष से भी बात की। मामले के बारे में देवेन्द्र सिंह ने बताया कि, "मेरा छोटा भाई अतुल सिंह अपने कुछ दोस्तों के साथ खेतों में आम की रखवाली करने गया हुआ था। तभी दलित समाज के कुछ लोग वहां आम तोड़ने आये। अतुल ने उन्हें आम तोड़ने से मना किया तो वह लोग उसके साथ गाली गलौच करने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि आपस में मारपीट होने लगी, ज़िसमें अतुल को सर में चोट लग गई, और वह लोग मौके से भाग गये।"

अतुल के भाई देवेन्द्र सिंह ने दूसरे पक्ष पर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है।

रौनापार थानाप्रभारी अखिलेश चन्द्र पाण्डेय ने द मूकनायक से बातचीत में बताया कि, "ठाकुर पक्ष के लोगों ने दलित पक्ष के 6 लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वहीं दूसरे पक्ष यानी दलित पक्ष के लोगों ने अभी तक उनसे कोई सम्पर्क नहीं किया है और न ही उनसे मिले हैं।"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com