यूपी: वाटर कूलर से पानी पीने पर दलित युवक की पिटाई, कहा- "टंकी अशुद्ध कर दी"

पुलिस ने दर्ज नहीं की एफआईआर, कहा कि मामला गाड़ी की टक्कर लगने का है.
पीड़ित दुर्गावती और पानी की सार्वजनिक टंकी.
पीड़ित दुर्गावती और पानी की सार्वजनिक टंकी.तस्वीर- द मूकनायक

बरेली। यूपी के बरेली जिले के एक बाजार में दलित युवक के द्वारा सार्वजनिक वाटर कूलर से पानी पीने पर जातिसूचक गालियां दी और पिटाई की गई। पुलिस ने इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है।

युवक की मां ने शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि मेरा बेटा बाजार में पानी पी रहा था। इस दौरान सुरेंद्र नाम का एक व्यक्ति आया और उसने कहा कि-'तूने पानी पीकर टंकी अशुद्ध कर दी'। महिला के बेटे ने जब कहा कि यह सार्वजनिक टंकी है तो उसके बेटे को जातिसूचक शब्द कहते हुए पिटाई कर दी। इस मामले में महिला ने क्षेत्रीय थाने में शिकायत की है। पुलिस ने मामला गाड़ी से टक्कर लगने का बताया है।

दरअसल,पूरा मामला बरेली जिले के शाही थाना क्षेत्र का है। शाही इलाके के गांधीनगर में दुर्गावती पत्नी दाताराम रहती हैं। दुर्गावती ने द मूकनायक को बताया- "मेरा पुत्र विकास 22 मई 2024 को शाम लगभग 8:30 बजे शाही बाल्मीकि बाजार में सार्वजनिक शीतल पेय जल से पानी पी रहा था। इस दौरान मोहल्ले में रहने वाला सुरेन्द्र आ गया। उसने मेरे बेटे विकास से कहा- 'तेरी हिम्मत कैसे हुई कि तूने पानी पिया।'"

दुर्गावती ने आगे बताया-"जब मेरे बेटे विकास ने कहा कि यह सरकारी पानी की टंकी है तो पानी पीने में क्या परेशानी है?' इसपर सुरेन्द्र ने मेरे बेटे विकास को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा- 'तूने पानी पीकर टंकी अशुद्ध कर दी'। मेरे बेटे ने इसका विरोध किया तो उसने में बेटे विकास के साथ मारपीट शुरू कर दी। मेरे बेटे ने घर आकर पूरा मामला मुझे बताया। मैं अपने बेटे के साथ सुरेन्द्र के परिवार वालों से शिकायत करने गई। इस पर सुरेन्द्र के परिवार उल्टा मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए घर से भगा दिया।

दुर्गावती कहती हैं-"मैंने पूरे मामले की शिकायत थाना पुलिस से की। आरोपियों को जब इस बात की जानकारी हुई तो 22 मई 2024 को लगभग 1 बजे मेरे घर सुरेन्द्र, जितेन्द्र, मनीष, गेंदन, प्रदीप मौर्य (पार्षद) हरिराम मौर्य व नरेश कश्यप लाठी डण्डे व गड़ासा लेकर मुझपर और मेरे पुत्र विकास पर हमला बोल दिया। उन लोगों ने हमारे साथ मारपीट की। मनीष ने गला दबाया। इसके साथ ही घर में पांच हजार रूपये भी निकाल लिये। शोर शराबा होने पर मोहल्ले के लोग इकटठा हुए। पूरे मामले को लेकर हमने शिकायत की। इस मामले में अभी तक कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।"

वहीं इस पूरे मामले की जानकारी भीम आर्मी को हुई। भीम आर्मी के मीडिया प्रभारी आकाश ने पीड़िता से मुलाकात की। आकाश ने कहा है कि यदि पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं करती है,तो भीम आर्मी थाने का घेराव करेगी।

दुर्गावती के घर मौजूद भीम आर्मी के आकाश
दुर्गावती के घर मौजूद भीम आर्मी के आकाश तस्वीर- द मूकनायक

द मूकनायक को थाना प्रभारी सतीश कुमार नैन ने बताया-"इस मामले में अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। जांच कराई गई थी। इसमें बाईक सवार दो युवकों से टक्कर लगने की बात सामने आई है। जिसके बाद आपसी मारपीट की घटना हुई थी। जिसमे आरोपी पक्ष के दो लोगों को चोटें भी आई थी। मेडिकल कराकर पूरे मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।"

पीड़ित दुर्गावती और पानी की सार्वजनिक टंकी.
यूपी: गाड़ी के बोनट पर बोतल रख शराब पीने से मना किया तो कर दी मिस्त्री की हत्या, पत्नी की आंखें फोड़ी

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com