दलित युवक ने प्रेमिका के घर में क्यों लगाई फांसी? तमिलनाडु में सुलगा सियासी विवाद — DMK पर उठे गंभीर सवाल!

तमिलनाडु के कन्याकुमारी में अनुसूचित जाति युवक की संदिग्ध आत्महत्या पर भाजपा ने उठाए सवाल, निष्पक्ष जांच की मांग.
Man Found Dead by Suicide in Tamil Nadu; BJP Demands Independent Probe
तमिलनाडु में दलित युवक की संदिग्ध आत्महत्या; भाजपा ने की स्वतंत्र जांच की मांग
Published on

कन्याकुमारी, तमिलनाडु: तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के कुलसेकरम में एक युवक, धनुष, कथित रूप से आत्महत्या करने के बाद मृत पाए गए। पुलिस के अनुसार, धनुष ने रविवार को उस महिला के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिनसे वह कथित रूप से रिश्ते में थे।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धनुष, जो अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय से थे और कोयंबटूर में एक आईटी कंपनी में कार्यरत थे, महिला द्वारा संपर्क तोड़ने के फैसले से दुखी थे। पुलिस ने पुष्टि की है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, और परिवार ने फिलहाल किसी पर सीधे आरोप नहीं लगाए हैं।

गौरतलब है कि जिस महिला से धनुष का संबंध था, वह मुस्लिम समुदाय से है, और कथित रूप से उनके कुछ रिश्तेदार सत्तारूढ़ द्रमुक (DMK) पार्टी से जुड़े हुए हैं — इस पहलू ने मामले में राजनीतिक एंगल को जन्म दिया है।

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष नयनार नागेंद्रन ने इस मामले में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा है कि राजनीतिक प्रभाव के चलते जांच प्रभावित नहीं होनी चाहिए।

नागेंद्रन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, “धनुष, जो एक हिंदू अनुसूचित जाति समुदाय से थे, एक अन्य धर्म की महिला से शादी करने जा रहे थे। उनका शव रहस्यमय परिस्थितियों में उस महिला के घर में फांसी पर लटका मिला, जिससे कई सवाल और संदेह पैदा होते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “चूंकि महिला के करीबी रिश्तेदार DMK से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं, इसलिए लोगों के मन में सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी।”

नागेंद्रन ने राज्य सरकार पर जाति आधारित हिंसा के मामलों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और तमिलनाडु पुलिस से इस मामले में निष्पक्ष पोस्टमार्टम और जांच सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा, “पुलिस को सत्ताधारी पार्टी के इशारे पर काम नहीं करना चाहिए।” भाजपा नेता ने आश्वासन दिया कि भाजपा इस मामले में धनुष के परिवार के साथ खड़ी रहेगी।

Man Found Dead by Suicide in Tamil Nadu; BJP Demands Independent Probe
MP: मासूम से दुष्कर्म और हत्या के प्रयास के दोषी को हाईकोर्ट से फांसी में राहत, 25 साल कैद में बदली सजा
Man Found Dead by Suicide in Tamil Nadu; BJP Demands Independent Probe
यूपी बोर्ड में बड़ा बदलाव: जुलाई से हाज़िरी लगेगी ऑनलाइन, एनसीईआरटी किताबें भी होंगी तुरंत उपलब्ध!
Man Found Dead by Suicide in Tamil Nadu; BJP Demands Independent Probe
MP में पदोन्नति नियम-2025 लागू: सरकार का दावा, आरक्षण और दक्षता के नए मानकों के साथ जारी हुआ गजट नोटिफिकेशन

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com