लखनऊ। हापुड़ जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में दो दलित छात्राओं के जबरन कपड़े उतरवा कर अन्य छात्राओं को पहना दिए गए। इस दौरान दोनों पीडि़त छात्राएं काफी देर तक अर्धनग्न अवस्था में रहीं। मामले में बेसिक जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए गत बृहस्पतिवार को दोनों आरोपी अध्यापिकाओं को निलम्बित कर दिया है।
क्या है पूरा मामला
यूपी के हापुड़ जिले के कपूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पीडि़त परिवार रहता है। परिवार की दो नाबालिग बच्चियां (8 वर्ष व 9 वर्ष) एक कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार की छात्राएं हैं।
परिजन बताते हैं कि गत सोमवार को रोजाना की तरह दोनों बेटियां अपने भाई के साथ स्कूल ड्रेस पहनकर विद्यालय गई थीं। यहां दो महिला शिक्षकों ने दोनों छात्राओं की ड्रेस उतरवा दी। अध्यापिकाओं का कहना था कि स्कूल की दो अन्य लड़कियों की ड्रेस में फोटो खिंचवानी थी।
आरोप है कि जब दोनों छात्रों ने ड्रेस देने से मना किया तो दोनों बच्चों की पिटाई कर कपड़े उतरवा दिए गए। जब तक अन्य बच्चों के स्कूली ड्रेस के साथ फोटो खिंच नहीं गए, तब तब पीडि़त दोनों छात्राएं सब के सामने अर्धनग्न ही रहीं।
परिजनों ने बताया कि अध्यापिकाओं ने दोनों छात्राओं को किसी से भी घटना के बारे में बताने से मना किया है। वहीं छात्राओं को धमकी दी थी कि इस बात को अपने घर वालों को बताया तो दोनों के स्कूल से नाम काट दिए जाएंगे। दोनों छात्राएं सगी बहनें हैं। उन्होंने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद छात्रा के पिता ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से लिखित में शिकायत की थी।
निलम्बन आदेश जारी
इस पूरे मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने बताया कि मामला काफी गम्भीर है। इसकी जांच करवाई गई। प्रारम्भिक जांच में दोनों अध्यापिकाओं को दोषी पाए जाने पर निलम्बित कर दिया गया।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.