
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ मानवता को शर्मसार करते हुए एक दलित सब्जी विक्रेता की बेरहमी से पिटाई की गई। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और आपाधापी में कार्रवाई शुरू कर दी।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना सिधौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पैना बुजुर्ग की है। यहाँ एक स्थानीय दबंग ने सब्जी बेचने आए युवक पर लाठियां बरसा दीं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी पीड़ित को डंडों से पीट रहा है और उसे जबरदस्ती "बाप" कहने के लिए मजबूर कर रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों में भारी आक्रोश फैल गया, जिसके बाद पुलिस को तत्काल हस्तक्षेप करना पड़ा।
पुरानी रंजिश बनी हमले की वजह
पीड़ित की पहचान अचल कुमार के रूप में हुई है, जो पास के ही गांव पैना खुर्द का निवासी है। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अचल का क्षेत्र के कुछ सवर्ण जाति के लोगों के साथ पुराना कानूनी विवाद चल रहा था। रविवार को अचल सब्जी बेचते हुए गलती से पैना बुजुर्ग गांव में प्रवेश कर गया। वहां मौजूद छुटक्के सिंह और उसके साथियों ने उसे घेर लिया और उस पर हमला बोल दिया।
वहां मौजूद एक स्थानीय निवासी ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया और उसे इंटरनेट पर अपलोड कर दिया, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
हमले के बाद, पीड़ित अचल कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है।
सिधौली के क्षेत्राधिकारी (CO) प्रवीण मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट के जरिए पुष्टि की है कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया, "हमने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।"
पुलिस का कहना है कि यह हमला दो समूहों के बीच पुरानी रंजिश का परिणाम प्रतीत होता है। फिलहाल पीड़ित का मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.