राजस्थान: भूमि विवाद में ट्रैक्टर से कुचल कर दलित युवक की हत्या

परिजनों ने दूसरे दिन भी नहीं किया शव का अंतिम संस्कार, न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठे
घटना स्थल पर शव के साथ बैठे लोग
घटना स्थल पर शव के साथ बैठे लोग

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से लगभग 75 किलोमीटर दूर भाबरु पुलिस थाना इलाके की ग्राम पंचायत बजरंगपुरा के रामपुरा खुर्द गांव में ट्रैक्टर से कुचल कर एक दलित युवक की हत्या कर दी गई। हत्या का कारण भूमि विवाद बताया गया है।

घटना गत 15 मई सुबह 9 बजे की है। जब आरोपी कबुल सिन्धु गुर्जर पुत्र उमदाराम सिंधु गुर्जर ने प्रहलाद रैगर पुत्र नानकराम रैगर को पहले आवाज देकर घर के अंदर से बुलाया। इसके बाद उसी के घर के सामने पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचल कर मार दिया। एक बार में जान नहीं निकली तो आरोपी पुनः ट्रैक्टर-ट्रॉली को वापस लाया और सर कुचल दिया। इससे प्रहलाद रैगर की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर भाबरु पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मृतक के परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने कहा कि कबूल सिंधु ने ट्रैक्टर से कुचल कर प्रहलाद रैगर की हत्या की है। जबकि पुलिस हत्या को सड़क दुर्घटना बता कर शव उठाने लगी। इस पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजन शव यथा स्थिति में रख कर वहीं धरने पर बैठ गए। शव खराब नहीं हो, इसके लिए बर्फ भी लगाई गई।

शव को मौके पर रखकर धरना दे रहे समाज लोग
शव को मौके पर रखकर धरना दे रहे समाज लोग

घटना स्थल पर शव रख धरना देने की सूचना पर विराटनगर डीएसपी संजीव चौधरी और भाबरु एसएचओ धर्म सिंह भी मौके पर पहुंचे। शव के साथ धरना दे रहे परिजनों से समझाइश कर शव उठाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन पहले आरोपी के खिलाफ हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग पर अड़ गए।

मामला बढ़ने लगा तो दोपहर बाद विराटनगर से उपखण्ड अधिकारी बजरंग लाल स्वामी भी घटना स्थल पहुंच गए। गांव में जाकर एडीएम ने पहले गांव वालों से बात कर घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद शव उठाने के लिए समझाइश का प्रयास किया, लेकिन परिजन जिद पर अडिग रहे।

देर रात हत्या के आरोप में दर्ज हुई एफआईआर

मृतक प्रहलाद रैगर के भाई ओमप्रकाश मौर्य की तहरीर पर भाबरु थाना पुलिस ने गतअसोमवार देर रात साढ़े 11 बजे के लगभग कबूल सिंधु गुर्जर पुत्र उमदाराम सिंधु गुर्जर के खिलाफ हत्या सहित अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली। इसके बाद परिजनों ने शव उठा कर एक निजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया।

यह है आरोप

मृतक प्रहलाद रैगर के भाई ओमप्रकाश मौर्य ने थाने में दी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि 15 मई को सुबह 9 से 9ः30 बजे की घटना है। कबुल सिन्धु गुर्जर पुत्र उमदाराम सिंधु गुर्जर अपना टैक्टर-ट्रॉली पत्थरों से भरकर नीमली टटेरा की तरफ से आया था।

रिपोर्ट में आगे बताया कि आरोपी ने रैगरों के मोहल्ला में ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोककर प्रहलाद रैगर पुत्र नानकराम रैगर को आवाज लगाई। आवाज सुन कर प्रहलाद थोड़ी देर में बाहर आ गया। इस पर आरोपी ने कहा कि इतनी देर से क्यों आया है। यह कहकर आरोपी प्रहलाद के साथ गाली-गलौच करने लगा तथा जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया।

मृतक के भाई ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि जैसे ही प्रहलाद रैगर टैक्ट्रर के पास आया तो कबुल सिंधु ने टैक्टर-ट्राली चालू कर प्रहलाद रैगर के पैर पर टायर चढ़ा दिया। जिससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद कबुल सिंधु ने जोर देकर कहा कि बच गया तो मैं ट्रैक्टर-ट्रॉली को वापस बैक करके ही जान से मरूंगा। फिर उसने ऐसा ही किया ट्रैक्टर-ट्रॉली को प्रहलाद रैगर के सिर पर चढा दिया। जिससे प्रहलाद रैगर की मौके पर मृत्यु हो गई। फरियादी ओमप्रकाश ने रिपोर्ट में कहा कि प्रहलाद रैगर के साथ आरोपी कबूल सिंधु गुर्जर के साथ जमीन के मसले पर एक माह पूर्व कहासुनी हुई थी। आज कबुल सिंधु ने प्रहलाद रैगर की हत्या रंजिशन की है।

शव का नहीं हुआ पोस्टमार्टम

हत्या के दूसरे दिन भी प्रहलाद के शव का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है। शव जयपुर-दिल्ली हाईवे के पास स्थित एक निजी अस्पताल की मोर्चरी में रखा है। परिजन रैगर महासभा और बहुजन विचारधारा वाले विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ विभिन्न मांगों को लेकर निजी चिकित्सालय परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। रैगर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामावतार कुलदीप ने द मूकनायक से बात करते हुए कहा कि मृतक प्रहलाद रैगर की गांव में 16 बीघा कृषि खातेदारी भूमि है। इस पर हत्यारोपी ने अवैधानिक तरीके से कब्जा कर रखा है। मृतक आरोपी को इस भूमि को छोड़ने के लिए कहता रहता था।

कुछ दिन पहले भी मृतक ने आरोपी से उसकी कृषि भूमि छोड़ने के लिए कहा था। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी भी हुई थी। हत्यारोपी इस बात से काफी नाराज था। रामावतार कुलदीप आगे कहते हैं कि सोमवार को इसी कारण से आरोपी ने प्रहलाद की जानबूझ कर हत्या की है। इस बात को पूरा गांव जानता है, लेकिन दबंगों के डर के कारण सब चुप है।

रामावतार कुलदीप ने आरोप लगाया सरकार में शामिल एक विधायक के दबाव में पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि शव को 30 घण्टे से अधिक समय बीत गया है। अभी पोस्टमार्टम नहीं हुआ। मृतक की पत्नी, 6 बेटी और एक बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिवार एक सरकारी नौकरी, 50 लाख आर्थिक मदद और खातेदारी कृषि भूमि को कब्जा मुक्त करने तथा हत्यारोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहा है। सरकार उनकी पीड़ा को सुन नहीं रही है। उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी। पोस्टमार्टम भी नहीं होगा।

घटना को लेकर भाबरु थानाधिकारी धर्म सिंह ने द मूकनायक से कहा कि प्रहलाद रैगर प्रकरण में कबूल सिंधु के खिलाफ हत्या के आरोप एफआईआर दर्ज हो गई है। अभी परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं है। समाज के लोगों के साथ समझाइश चल रही है। उन्होंने कहा कि परिजनों की सहमति पर ही शव को एक निजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा है। पोस्टमार्टम के बाद ही जांच आगे बढ़ेगी।

घटना स्थल पर शव के साथ बैठे लोग
उत्तर प्रदेश: दलित सहित 15 छात्राओं के साथ कंप्यूटर शिक्षक पर यौन शोषण का आरोप

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com