उत्तर प्रदेश: दलित सहित 15 छात्राओं के साथ कंप्यूटर शिक्षक पर यौन शोषण का आरोप

शिक्षिका ने कंप्यूटर शिक्षक को बच्चियों को गलत स्पर्श करते देखा तब खुली पोल।
उत्तर प्रदेश: दलित सहित 15 छात्राओं के साथ कंप्यूटर शिक्षक पर यौन शोषण का आरोप

उत्तर प्रदेश। शाहजहांपुर जिले में कम उम्र की बच्चियों के साथ कथित तौर पर कम्प्यूटर शिक्षक द्वारा यौन सम्बन्ध बनाये जाने की घटना सामने आई है। शिक्षक की इस हरकत से छात्राएं डरी-सहमी और गुमसुम रहने लगी थीं। छात्राओं के रवैये में बदलाव देखकर महिला शिक्षिका ने जब छात्राओं के मन को टटोला तो महिला शिक्षिका के पैरों तले जमीन खिसक गई। महिला शिक्षक को भी यह बात एक बार नहीं पची। तब उन्होंने कम्प्यूटर शिक्षक पर निगरानी रखना शुरू कर दिया। महिला शिक्षक ने जब कम्प्यूटर शिक्षक द्वारा छात्राओं को गलत तरीके से स्पर्श करते हुए पाया तो पूरा मामला आईने की तरह साफ हो गया। महिला शिक्षक ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने हंगामा काटा और बाथरूम की तलाशी ली। तलाशी में बाथरूम से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। इसके बाद परिजनों ने आरोपी शिक्षक की पिटाई कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी कर ली है। वहीं इस मामले में एसपी ने कहा है सभी छात्राओं के बयान दर्ज कराए जाएंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाचार्य और शिक्षक को प्रथम दृष्ट्या दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई करने के आदेश भी जारी किए हैं।

जनिये क्या है पूरा मामला?

घटना यूपी के शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय की है। क्षेत्राधिकारी तिलहर प्रियांक के मुताबिक स्कूल में पढ़ने वाली दलित छात्राओं समेत करीब 15 छात्राओं से कंप्यूटर शिक्षक कथित रूप से छेड़छाड़ कर रहा था।

जानकारी के मुताबिक स्कूल में पढ़ाने वाली एक सहायक शिक्षिका को दो-तीन दिनों से कुछ बच्चियों के व्यवहार में बदलाव दिखा। वह उदास और डरी-सहमी थीं। शिक्षिका ने 12 मई 2023 को छात्राओं को बुलाकर उनकी उदासी का कारण पूछा। डरी सहमी हुई छात्राओं ने रोते हुए कंप्यूटर शिक्षक की पूरी करतूत बता डाली। बच्चियों ने सबसे पहले अपनी शिक्षिका से यौन शोषण के बारे में बताया। इसके बाद शिक्षिका ने जब कंप्यूटर शिक्षक पर नजर रखी तो उन्होंने कम्प्यूटर शिक्षक द्वारा छात्राओं को गलत तरीके से स्पर्श करता हुआ पाया। जिसके बाद शिक्षिका ने बच्चियों के परिजनों को मामले की सूचना दी। इसके बाद बच्चियों ने भी अपने माता-पिता को बताया।

शिक्षिका ने 13 मई को परिजनों को स्कूल बुलाकर आरोपी शिक्षक को पकड़वाया। सहायक शिक्षिका ने आरोप लगाया कि कंप्यूटर शिक्षक आए दिन बच्चियों के साथ ऐसी हरकत करता था।

बच्चियों की शिकायत के बाद सभी परिजन स्कूल पहुंचे। उन्होंने स्कूल के बाथरूम की तलाशी ली। इस दौरान कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की गईं। इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने पहले शिक्षक को जमकर पीटा। इसके बाद मौके पर पुलिस बुला कर आरोपी को गिरफ्तार करवाया। इस मामले में पुलिस ने प्रधानाचार्य समेत 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी कंप्यूटर टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। 15 बच्चियों को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

जनिये क्या कहते हैं पुलिस अफसर?

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस. आनंद ने बताया, "आरोपी कम्प्यूटर टीचर पर 10 से 12 साल की बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है। यह बच्चियां अलग-अलग क्लास में पढ़ती थी। मंगलवार को बच्चियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। वहीं, बच्चियों के परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चियों के साथ गलत काम करने के बाद उन्हें धमकाता भी था। किसी से कुछ भी बताने पर मारने की धमकी देता था।"

BSA कुमार गौरव ने बताया, ''स्कूल में बच्चियों के साथ अभद्रता करने का आरोप स्कूल में संविदा पर पढ़ा रहे टीचर पर लगा है। साथ ही पूरे मामले को दबाने का आरोप सहायक अध्यापिका और प्रधानाचार्य पर लगा है।"

"मामले में प्रधानाचार्य और सहायक अध्यापिका को सस्पेंड कर दिया गया है। टीचर की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जा रही है। जांच की जा रही है कि इस तरह की घटना जब प्रधानाचार्य और अन्य स्टाफ को पता चली, तो उसको क्यों दबाया गया? मामले को दबाने में जिनका रोल सामने आएगा, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी," उन्होंने कहा।

कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने मामले पर कहा, "जिसने भी ऐसा काम किया है उसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। अगर अध्यापक इस प्रकार के मामले में शामिल होंगे तो उन्हें स्कूल से बाहर निकाला जाएगा।"

तिलहर सीओ प्रयांश जैन ने बताया, स्कूल की एक सहायक अध्यापिका ने स्कूल के कंप्यूटर टीचर पर 15 बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। बच्चियों के बयान में इसकी पुष्टि हुई है। प्रधानाचार्य और एक सहायक अध्यापिका पर आरोपियों का साथ देने का आरोप लगा है। तहरीर के आधार पर आरोपी कंप्यूटर टीचर, सहायक अध्यापिका और प्रधानाचार्य के खिलाफ धारा 354, पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। बच्चियों को रविवार को मेडिकल के लिए भी भेजा गया है।

द मूकनायक माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों/निर्देशों का पालन करता है। यौन उत्पीड़न मामले के मद्देनजर पीड़ित छात्राओं की पहचान उजागर न हो इसलिए आरोपी के नाम भी उक्त रिपोर्ट में नहीं लिखे गए हैं।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com