राजस्थान: घर में घुसकर दलित महिला से छेड़छाड़, थम नहीं रहा जातीय उत्पीड़न!

बूंदी जिले का मामला, बचाने आए पति पर कातिलाना हमला, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश.
राजस्थान: घर में घुसकर दलित महिला से छेड़छाड़, थम नहीं रहा जातीय उत्पीड़न!

जयपुर। राजस्थान में दलित अत्याचार की घटनाएं थम नहीं रही है। विशेष कर दलित महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व बलात्कार तथा मारपीट के मामलों में राजस्थान अव्वल रहा है। बीते दिनों सत्ता परिवर्तन के बाद भी ऐसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा है। ताजा मामला राजस्थान के बूंदी जिले के रायथला थाना इलाके के एक गांव से सामने आया है।

यहां छप्परपोश घर में घुस कर पहले एक जने ने अकेली दलित महिला के साथ ज्यादती की। विरोध करने पर आरोपी के मनबढ़ परिवारजनों ने मिलकर दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी, डंडों व धारदार हथियारों से हमले में सात लोगों के गंभीर चोट आई है। जिनका बूंदी के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

इधर, घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित महिला के पर्चाबयान के आधार पर आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद करते हुए भारतीय दंड संहिता 323, 341, 307, 354, 452, 147, 148, 149 व अनुसूचित जाति/ जनजाति अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर चार लोगों को डिटेन किया है। रायथला थाना प्रभारी बाबूलाल मीना ने बताया कि जांच वृताधिकारी केशवराय पाटन को सौंपी गई है।

राजस्थान: घर में घुसकर दलित महिला से छेड़छाड़, थम नहीं रहा जातीय उत्पीड़न!
ग्राउंड रिपोर्टः राजस्थान में बढ़ रहे दलित-आदिवासियों पर अत्याचार के मामले, घट रही सजा की दर!

पुलिस के अनुसार बूंदी जिला अस्पताल में उपचाराधीन पीड़ित महिला के पति ने पर्चा बयान में बताया कि गत रविवार को वह गांव के हाट में गया था। घर पर पत्नी अकेली थी। हाट से घर पहुंचे तो आरोपी जुगराज गुर्जर घर के अंदर घुस कर प्रार्थी की पत्नी की बाथ (दोनों हाथों से जकड़) कर जबरदस्ती गलत काम करने का प्रयास कर रहा था। आरोपी से पत्नी को बचाकर घर के बाहर निकाल लिया व जुगराज को घर के अंदर बंद कर दिया।

इस दौरान प्रार्थी ने परिवारजनों को घटना की सूचना देकर मौके पर बुलाया। इस पर प्रार्थी के पिता, ताऊ, ताई व अन्य रिश्तेदार भी मौके पर आ गए। कुछ देर बाद ही आरोपी पक्ष के भीमराज, देवीलाल, देवप्रकाश, चन्द्रप्रकाश, खुशीराम व भीमराज का एक लड़का भी आ गया। आरोपियों के हाथों में लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी व गंडासी थीं। उक्त आरोपियों ने आते ही प्रार्थी व उसके परिवारजनों के साथ धारदार हथियारों से हमला कर लाठी, डंडों से पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया।

हमले में प्रार्थी के कान, सिर, पैर व शरीर पर जगह-जगह गंभीर चोट आई है। इसके अलावा प्रार्थी की पीड़ित पत्नी, पिता, ताऊ, ताई व अन्य लोगों के भी गंभीर चोट आई है। प्रार्थी ने पार्चाबयान में पुलिस को बताया कि हमले के दौरान उसने पुलिस को फोन पर सूचनी दी। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कुछ देर बाद एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची। 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को पास के खटखड़ अस्पताल लेकर गए। जहां हालात नाजुक होने पर सभी को जिला अस्पताल बूंदी के लिए रेफर कर दिया।

घटना के बाद द मूकनायक ने रयथला थानाधिकारी बाबूलाल मीना से बात की। मीना ने बताया कि चार हमलावरों को डिटेन किया गया है। पूछताछ कर रहे हैं। हमले में घायलों को जिला अस्पताल बूंदी में उपचार चल रहा है।

राजस्थान: घर में घुसकर दलित महिला से छेड़छाड़, थम नहीं रहा जातीय उत्पीड़न!
कांग्रेस पूर्व विधायक के वायरल वीडियो से राजस्थान की राजनीति में आया भूचाल, जानिए क्या है पूरा मामला?
राजस्थान: घर में घुसकर दलित महिला से छेड़छाड़, थम नहीं रहा जातीय उत्पीड़न!
दिल्ली: SC ने पलटा गुजरात सरकार का फैसला, बिलकिस बानो मामले में दोषियों की सजा माफी रद्द
राजस्थान: घर में घुसकर दलित महिला से छेड़छाड़, थम नहीं रहा जातीय उत्पीड़न!
MP: खेतों में काम कर रहे किसानों को हार्टअटैक का खतरा! जानिए क्या हैं कारण?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com