छतरपुर: 10,000 रुपये वापस मांगना दलित महिला को पड़ा महंगा, सरपंच प्रतिनिधि ने सरेआम पीटा; वीडियो वायरल

सरकारी आवास योजना के नाम पर लिए थे 10 हजार, पैसे वापस मांगे तो बीच सड़क पर की दरिंदगी; वीडियो वायरल होने के बाद भी आरोपी पर एक्शन नहीं.
Sarpanch Representative Brutally Beats, Slaps Dalit Woman.
MP: दलित महिला को 10,000 रु. के लिए सरेआम पीटा, सरपंच प्रतिनिधि का वीडियो वायरलPic- freepressjournal.in
Published on

छतरपुर (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के छतरपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहाँ एक दलित महिला द्वारा अपने पैसे वापस मांगने पर एक सरपंच प्रतिनिधि ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। यह घटना गुरुवार को सामने आई।

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने देखने वालों को झकझोर कर रख दिया है।

वीडियो में दिखी हैवानियत

वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला जमीन पर पड़ी हुई है और एक शख्स (आरोपी) ने एक हाथ से उसके दोनों हाथ पकड़ रखे हैं और दूसरे हाथ से उसे लगातार थप्पड़ मार रहा है।

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर जनपद के मनेठा गांव की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित महिला, शांति अहिरवार, ने गांव के सरपंच के पति और प्रतिनिधि राजकुमार साहू को एक सरकारी आवास योजना के तहत घर दिलाने के नाम पर 10,000 रुपये दिए थे।

काफी समय बीत जाने के बाद भी जब महिला को योजना का लाभ नहीं मिला, तो उसने राजकुमार साहू से अपने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और विवाद इतना बढ़ गया कि साहू ने महिला को बीच सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया।

शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

Free Press Journal की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में पीड़ित महिला द्वारा स्थानीय अधिकारियों के पास औपचारिक शिकायत दर्ज करा दी गई है। हालांकि, चौंकाने वाली बात यह है कि शिकायत के बावजूद अब तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

यह खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में भारी गुस्सा और आक्रोश है। लोग सरपंच प्रतिनिधि के इस हिंसक और अपमानजनक व्यवहार की कड़ी निंदा कर रहे हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Sarpanch Representative Brutally Beats, Slaps Dalit Woman.
SC/ST अत्याचार अधिनियम बैंक के मॉर्टगेज अधिकारों पर लागू नहीं: दिल्ली हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण आर्डर जो आपके लिए जानना जरूरी
Sarpanch Representative Brutally Beats, Slaps Dalit Woman.
"यही है BJP-RSS का असली चरित्र...", लखनऊ में दलित के साथ अमानवीयता पर भड़के शिवपाल यादव, मायावती को लेकर कर दिया बड़ा दावा
Sarpanch Representative Brutally Beats, Slaps Dalit Woman.
MP के भिंड में दलित युवक से दरिंदगी: बंधक बनाकर मारपीट और पेशाब पिलाया, अस्पताल पहुंचे मंत्री- भीम आर्मी सड़कों पर

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com