फॉलोअप: MP के चर्चित बरोदिया नोनागिर में युवक पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

पप्पू रजक की रिपोर्ट पर पुलिस ने राजेंद्र अहिरवार, फैजल कुरैशी, आमिर सोहेल कुरैशी, इमरान खान, सुरेंद्र उर्फ मचला कोरी के खिलाफ धारा 458, 294 व 307 के तहत मामला दर्ज किया था।
फॉलोअप: MP के चर्चित बरोदिया नोनागिर में युवक पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर बरोदिया नोनागिर मामले में घायल पप्पू रजक के साथ मारपीट के चार आरोपियों में से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक आरोपी अभी फरार है।

गौरतलब है 26 मई 2024 को बरोदिया नोनागिर गांव निवासी पप्पू पिता आलम रजक (53) के घर पर पुराने विवाद को लेकर कुछ लोगों ने हमला कर उसे घायल कर दिया था। जिसमें दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति घायल हो गए थे। जिसमें घायल पप्पू रजक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

हालत गंभीर होने पर पहले सागर फिर भोपाल रेफर कर दिया गया था। जहां वर्तमान में उसका इलाज किया जा रहा है। घायल पप्पू रजक की रिपोर्ट पर पुलिस ने राजेंद्र अहिरवार, फैजल कुरैशी, आमिर सोहेल कुरैशी, इमरान खान, सुरेंद्र उर्फ मचला कोरी के खिलाफ धारा 458, 294, 307 के तहत मामला दर्ज किया था।

जिसमें दूसरे पक्ष से घायल राजेंद्र अहिरवार की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी। मामले में पांच में से चार आरोपी शेष रह गए थे। खुरई देहात थाना प्रभारी धनेंद्र यादव टीम का गठन कर लगातार आरोपियों की तलाश कर रहे थे। जिसमें पुलिस ने सोमवार को आरोपी इमरान खान, सुरेंद्र उर्फ मचला कोरी, फैजल कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। आमिर कुरैशी अभी भी फरार है।

क्या था मामला?

सागर जिले के बरोदिया नौनागिर गांव के दलित परिवार की लड़की अंजना ने साल 2019 में गाँव के ही कुछ लोगों पर छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। इसी मामले में समझौता का दवाब बना रहे आरोपी 24 अगस्त को इस पीड़ित लड़की के घर पहुंचे। माफीनामे की बातचीत पर एक राय नहीं बनी तो आरोपी विक्रम सिंह ठाकुर, कोमल सिंह ठाकुर, आजाद सिंह ठाकुर और कुछ अन्य लोगों ने पहले दलित के घर पर तोड़फोड़ की। फिर, वहां से लौटते वक्त रास्ते में पीड़ित युवती के भाई नितिन अहिरवार को आरोपियों ने मिलकर बेरहमी से पीटा।

नितिन के साथ मारपीट की जानकारी मिलते ही मां दौड़ते हुए वहां पहुंची और अपने बेटे को बचाने की कोशिश करने लगी, आरोपियों ने पीड़ित की माँ को भी पीटा और उसके कपड़े उतार कर निर्वस्त्र कर दिया। पिटाई के कारण बदहवास स्थति में दलित युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण नितिन को सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

द मूकनायक को मृतक की 20 वर्षीय बहन ने बताया था कि 2019 में आरोपियों द्वारा मुझे परेशान किया गया था। हमने न्याय के लिए जब शिकायत दर्ज कराई तब मेरे भाई को मार डाला। बहन ने कहा कि मेरे भाई को गाँव के बाजार में आरोपी लाठी डंडों से पीटते रहे। वह जमीन पर गिर पड़ा। मेरी माँ जब भाई को बचाने पहुचीं तो उसे भी पीटा गया, माँ के कपड़े उतारे गए उसे निर्वस्त्र कर दिया गया। मृतक की बहन ने कहा था, "हर हाल में न्याय लेकर रहेंगे।"

फॉलोअप: MP के चर्चित बरोदिया नोनागिर में युवक पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
MP बरोदिया नौनागिर दलित हत्याकांड: सीबीआई तो दूर एसआईटी तक नहीं हुई गठित!
फॉलोअप: MP के चर्चित बरोदिया नोनागिर में युवक पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
MP: 3 साल पहले चयनित प्राथमिक शिक्षकों को नहीं मिली नियुक्ति, अब भूख हड़ताल पर बैठेंगे!
फॉलोअप: MP के चर्चित बरोदिया नोनागिर में युवक पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
MP के SC-ST नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल कर भाजपा ने ऐसे साधा जातीय समीकरण?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com