मध्य प्रदेश: दलित बुजुर्ग दंपति को खंबे से बांधकर पीटा, 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

अशोकनगर जिले के मुंगावली थाना क्षेत्र के ग्राम किलोरा में बुजुर्ग दंपत्ति के गले में जूतों की माला पहनाई और खंभे से बांध कर बेरहमी से पीटा, सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बंधक दंपती को छुड़ाया।
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

भोपाल। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में दलित बुजुर्ग दंपति को खंबे से बांधकर पीटने की घटना सामने आई है। जिले के मुंगावली थाना क्षेत्र के ग्राम किलोरा में बुजुर्ग दलित दंपती के साथ आरोपियों ने पहले मारपीट की फिर उनको सार्वजनिक रूप से बेइज्जत किया।

करीब 3 माह बाद गांव पहुंचे बुजुर्ग दंपती को गांव के एक मनबढ़ परिवार ने हाथ बांधकर जमकर पीटा और फिर गाँव में ही जुलूस निकाला। मनबढ़ों का इतने में भी मन नहीं भरा तो फिर बुजुर्ग दंपत्ति के गले में जूतों की माला पहनाई और खंभे से बांध दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बंधक दंपती को छुड़ाया।

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित 60 वर्षीय बेटीबाई और उनके पति 65 वर्षीय करण सिंह उर्फ कन्ना अहिरवार हैं, जो गाँव के ऊंची जाति के मनबढ़ों के डर से ही पिछले तीन माह से बाहर थे। कई बार पुलिस को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की। भटकते हुए शुक्रवार की शाम को बुजुर्ग दंपती गांव पहुंचे। इसकी भनक गलते ही आरोपी दलित बुजुर्ग दंपती के घर पहुंचे और कथित रूप से जातिगत गाली-गलौच कहते हुए दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उनके हाथ बांध कर गले में चप्पल की माला पहनाकर पूरे गाँव में घुमाकर एक खंबे से बांध कर फिर पीटा गया।

मारपीट के शिकार हुए पीड़ित दंपती के शरीर पर कई अंदरूनी चोटें हैं। कन्ना अहिरवार के पैर में फ्रैक्चर आए हैं। महिला के शरीर पर भी चोटों के निशान हैं। अंदरूनी चोंटों की जांच के लिए भी सीटी स्कैन की गई है। फिलहाल पीड़ित जिला अस्पताल में भर्ती हैं। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

इधर, पुलिस ने बेटी बाई की शिकायत पर 2 महिलाओं सहित 10 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। द मूकनायक से बातचीत करते हुए मुंगावली थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने बताया कि जिन बुजुर्ग पति-पत्नी के साथ आरोपियों ने मारपीट की है उनके बेटे ने करीब 3 माह पहले आरोपी परिवार की किसी महिला के साथ छेड़छाड़ की थी। इसके कारण ही बुजुर्ग दंपति डर के कारण गाँव नहीं आ रहे थे, लेकिन जैसे ही आरोपियों को उनके आने की सूचना मिली तो उन्होंने बुजुर्ग दंपति से मारपीट कर दी। हमने गांव के राजा यादव व उसके परिवार के 10 लोगों खिलाफ मारपीट और एट्रोसिटी का मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

सांकेतिक तस्वीर
मध्य प्रदेश: SC/ST और OBC के आठ लाख स्टूडेंट्स को दो सत्रों से नहीं मिली स्कॉलरशिप!
सांकेतिक तस्वीर
मध्य प्रदेश: दलित सफाईकर्मियों पर तलवार से हमला, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
सांकेतिक तस्वीर
खबर का असर: सिलिकोसिस से पीड़ित आदिवासी के घर पहुँचे सांसद के PA, आचार सहिंता समाप्त होते ही मिलेगी सरकारी मदद

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com