ई-रिक्शा हटाने पर दलित युवक से मारपीट, लखीमपुर में मनबढ़ों ने कपड़े फाड़कर किया जानलेवा हमला!

निघासन के लक्ष्मीनगर में ई-रिक्शा चालक अनूप गौतम व परिवार पर मनबढ़ों ने लाठी-डंडों से किया हमला, पुलिस जांच में जुटी.
मारपीट
मारपीटसांकेतिक चित्र
Published on

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के निघासन में एक दलित युवक और उसके परिवार के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। नगर पंचायत निघासन के वार्ड नंबर 2 लक्ष्मीनगर निवासी अनूप कुमार गौतम ने इस संबंध में पुलिस में तहरीर दी है।

दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, अनूप गौतम ने बताया कि 24 जून 2025 की शाम करीब 7 बजे वह ई-रिक्शा में यूरिया की बोरी लेकर घर लौट रहे थे। इस दौरान मिर्जागंज मार्ग पर शिवा नामक व्यक्ति अपने घर के सामने सड़क पर कुर्सियां रखकर बैठा था। अनूप ने हॉर्न बजाकर रास्ता देने के लिए कहा, लेकिन शिवा ने कुर्सियां नहीं हटाईं।

जब अनूप ने ई-रिक्शा बाईं ओर से निकालने की कोशिश की, तो एक खाली कुर्सी गिर गई। इस पर शिवा ने जातिसूचक गालियां देनी शुरू कर दीं, ई-रिक्शा से चाबी निकाल ली और थप्पड़ मारना शुरू कर दिया।

शोर सुनकर शिवा के घर से बुलंद, अमन उर्फ गुलाब, चुन्ना और विपिन लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और सभी ने मिलकर अनूप की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान बचाव में आए अनूप के पिता ज्ञान प्रकाश और चचेरे भाई आकाश के साथ भी मारपीट की गई। आरोपियों ने उनके कपड़े फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित अनूप गौतम ने तहरीर में कहा कि आरोपी मनबढ़ किस्म के लोग हैं और उसे व उसके परिवार को जान-माल का खतरा है। फिलहाल निघासन कोतवाली पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मारपीट
अंबेडकर पंचतीर्थ यात्रा पर पूरा खर्च उठाएगी राजस्थान सरकार, जानिए किसे मिलेगा ये सुनहरा मौका!
मारपीट
ब्राह्मणों ने यादव कथावाचक को बनाया बंधक, चोटी काटी, पैरों में नाक रगड़वाई, महिला का मूत्र छिड़ककर किया पवित्र — वायरल वीडियो से हिला प्रदेश!
मारपीट
एकल माताओं के बच्चों को ओबीसी सर्टिफिकेट मिलेगा या नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com