कर्नाटक: बीच सड़क पर दलित महिला की हत्या, आरोपी की भी संदिग्ध मौत!

येलापुर में रंजीता की सरेआम हत्या के बाद आरोपी रफीक का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला। आरोपों के बीच हिंदू संगठनों ने किया बंद का आह्वान, भारी पुलिस बल तैनात।
हत्या
हत्यासाभार- इंटरनेट/ सांकेतिक फोटो
Published on

येलापुर/कारवार: कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे येलापुर शहर को झकझोर कर रख दिया है। यहाँ एक 30 वर्षीय दलित महिला की दिनदहाड़े बीच सड़क पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, हत्या का आरोप महिला के परिचित एक व्यक्ति पर है। मामले ने तब और गंभीर मोड़ ले लिया जब रविवार को आरोपी का शव भी एक जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला।

इस दोहरी घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। मामले में हिंदू संगठनों ने इसे 'लव जिहाद' का मामला बताते हुए रविवार को येलापुर बंद का आह्वान किया है।

क्या है पूरा मामला?

मृतक महिला की पहचान 30 वर्षीय रंजीता भानसोडे के रूप में हुई है, जो येलापुर के कलम्मा नगर की रहने वाली थीं। आरोपी की पहचान रफीक इमामसाब के तौर पर हुई है, जो उसी इलाके में रहता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि रंजीता और रफीक एक-दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते थे।

शनिवार दोपहर को जब रंजीता अपने काम से घर लौट रही थीं, तभी यह हमला हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी महिला पर शादी के लिए लगातार दबाव बना रहा था। जब रंजीता ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया, तो उसने गुस्से में आकर सार्वजनिक रूप से उस पर चाकू से हमला कर दिया।"

आरोपी का शव जंगल में मिला

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। रविवार को पुलिस ने येलापुर के पास स्थित एक जंगल में उसका शव बरामद किया। वह एक पेड़ से फंदे पर लटका हुआ पाया गया, पुलिस ने आशंका जाहिर की कि यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।

पारिवारिक पृष्ठभूमि और विवाद

पुलिस के अनुसार, रंजीता की शादी करीब 12 साल पहले महाराष्ट्र के सोलापुर निवासी सचिन काटेरा से हुई थी और उनका 10 साल का एक बेटा भी है। हालांकि, वह अपने पति से अलग रह रही थीं और येलापुर में अपने मायके (परिवार) के साथ रहती थीं। वह एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील हेल्पर (रसोइया सहायिका) के रूप में काम करती थीं।

पुलिस ने बताया कि आरोपी रफीक अक्सर रंजीता के घर खाना खाने आता था। लेकिन स्थिति तब बिगड़ने लगी जब उसने रंजीता पर निकाह (शादी) के लिए जोर डालना शुरू कर दिया। रंजीता और उनके परिवार ने इसका सख्त विरोध किया था, जिसके बाद यह खौफनाक कदम उठाया गया।

'लव जिहाद' के आरोपों से गरमाया माहौल

इस तरह क्रूरता से हत्या के बाद स्थानीय निवासियों और हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। उन्होंने येलापुर पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी की गिरफ्तारी में देरी का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी थी कि जब तक सख्त कार्रवाई नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

श्री राम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "यह 100 प्रतिशत लव जिहाद का मामला है, जहाँ अकेली महिलाओं, विधवाओं या तलाकशुदा महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है।"

इस बीच, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र के भी रविवार को पीड़ित परिवार से मिलने की उम्मीद है।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

शहर में बढ़ते तनाव और बंद के आह्वान को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। येलापुर और उसके आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

हत्या
MP इंदौर दूषित पानी कांड: 15 मौतों पर कांग्रेस का अल्टीमेटम, 11 जनवरी से प्रदेशव्यापी महाआंदोलन का ऐलान
हत्या
Adv अनिल मिश्रा को SC/ST एक्ट मामले में झटका: Madhya Pradesh हाईकोर्ट का सख्त रुख, शिकायतकर्ता को पक्षकार बनाया
हत्या
Karnataka: उत्तर कन्नड़ में दलित महिला की हत्या के बाद शहर में तनाव! आरोपी की भी संदिग्ध मौत

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com