झारखंड: 8वीं के दलित छात्र का शव स्कूल कैंपस में मिला, स्कूल प्रशासन पर हत्या का आरोप

हॉस्टल में रहकर कर रहा था पढ़ाई, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पुलिस कर रही मामले की जांच.
दलित छात्र
दलित छात्रFile Pic

रांची। झारखंड के रांची जिले के मांडर स्थित सेंट जॉन्स हाई स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले आठवीं के दलित छात्र युवराज पासवान (14) का शव स्कूल कैम्पस के ही कुएं से मिला। छात्र की संदिग्ध मौत पर बवाल खड़ा हो गया। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर लाश कैंपस स्थित कुएं में डाल दी गई। जबकि, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उसने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।

जानिए क्या है पूरा मामला?

झारखंड में चतरा जिले के बलूरी थाना क्षेत्र के रहने वाले विवेकानंद कुमार का छोटा भाई युवराज पासवान (14) रांची जिले के मांडर क्षेत्र के सेंट जॉन्स हाई स्कूल में पिछले पांच साल से पढ़ाई कर रहा था। वह स्कूल में हॉस्टल में ही रह रहा था। युवराज आठवीं का छात्र था। युवराज पासवान के भाई विवेकानंद कुमार ने द मूकनायक को बताया-'19 नवम्बर 2023 की रात स्कूल के हॉस्टल इंचार्ज ब्रदर राजेश ने रात करीब 10 बजे फोन कर जल्द स्कूल पहुंचने को कहा। वजह पूछने पर कुछ जानकारी नहीं दी। इसके बाद सोमवार सुबह एक बार फिर उन्होंने फोन किया और बताया कि युवराज पासवान ने रविवार रात कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है। वहीं इस मामले में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि रविवार को युवराज अपने कमरे से निकला और कुएं में कूदकर जान दे दी। उसे कुएं से निकालकर स्थानीय डिस्पेंसरी में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दूसरी ओर छात्र के परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है। जिस कुएं में उसके कूदने की बात कही जा रही है, वह लोहे की मोटी जाली से ढका रहता है। उसकी आत्महत्या की कोई वजह नहीं हो सकती है।

मंगलवार को गम और गुस्से के बीच छात्र के शव का अंतिम संस्कार चतरा जिला स्थित उसके पैतृक गांव हंटरगंज थाना क्षेत्र के कांशी केवाल में कर दिया गया। उसके परिजनों ने हॉस्टल के इंचार्ज ब्रदर राजेश बारला, प्रिंसिपल ब्रदर सुबोध कच्छप और छात्र के दो सहपाठियों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई

इस मामले में रांची के ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने द मूकनायक को बताया, 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।'

दलित छात्र
चर्चित “ईश्वर और बाज़ार” किताब की लेखिका जसिंता केरकेट्टा ने इंडिया टुडे ग्रुप के अवार्ड को लेने से किया इंकार
दलित छात्र
राजस्थान चुनाव 2023: एक ऐसा जिला जहां आदिवासी पूरे परिवार के साथ करते हैं पलायन - ग्राउंड रिपोर्ट
दलित छात्र
उत्तर प्रदेश: सरकारी क्रय केंद्रों पर उपज ले जाने से कतरा रहे किसान, भंडारण की भी चुनौती

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com