बिहार में चुनावी रंजिश: भाजपा को वोट देने पर दलित परिवार पर जानलेवा हमला, तीन गंभीर रूप से घायल

बिहार के गोपालगंज में चुनाव बाद हिंसा। बैकुंठपुर में भाजपा को वोट देने पर दलित परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से पिटाई। RJD समर्थकों पर आरोप।
Intimidation in Baikunthpur: Victims allege they were beaten with sticks for not voting for the RJD; BJP candidate visits hospital to inquire about their condition.
फोटो साभार- patnapress.comबैकुंठपुर में दबंगई: पीड़ितों का आरोप- RJD को वोट नहीं दिया इसलिए लाठियों से पीटा, भाजपा उम्मीदवार ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल
Published on

गोपालगंज। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 13 नवंबर को हुए मतदान के बाद गोपालगंज के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से हिंसा का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाना एक दलित परिवार को भारी पड़ गया। आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में मतदान करने पर इस परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से पिटाई की गई।

वोट देकर लौटते समय हुआ हमला

पुलिस और स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार बुचिया गांव का रहने वाला है। घटना उस वक्त हुई जब मुकेश राम (28), उनके पिता छट्टू राम और भाई छोटू राम सिधवलिया मतदान केंद्र पर अपना वोट डालकर घर लौट रहे थे। मुकेश ने मीडिया को बताया कि रास्ते में गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया।

अतातायियों ने उनसे पूछा कि उन्होंने किस पार्टी को वोट दिया है। जैसे ही परिवार ने बताया कि उन्होंने भाजपा को समर्थन दिया है, तो वे लोग आगबबूला हो गए। आरोप है कि इसके बाद उन लोगों ने लाठी-डंडों से तीनों पर हमला कर दिया।

RJD समर्थकों पर मारपीट का आरोप

पीड़ितों का आरोप है कि हमलावर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के समर्थक थे। मुकेश ने हमलावरों में अखिलेश यादव, विशाल यादव और उनके पिता का नाम लेते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि उन्होंने आरजेडी को वोट नहीं दिया। इस हमले में तीनों को गंभीर चोटें आई हैं। आनन-फानन में उन्हें सिधवलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू

घटना की सूचना मिलते ही बैकुंठपुर से भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी बुधवार देर रात सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने इस घटना के लिए सीधे तौर पर आरजेडी उम्मीदवार प्रेमशंकर प्रसाद के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है और उन पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

दिनेश लाल यादव निरहुआ ने मामले पर बयान देते हुए कहा कि, उनकी गुंडागर्दी का जवाब जनता इसी चुनाव में दे देगी. राजद वाले पहले भी गुंडागर्दी करते रहे थे, अभी भी वही कर रही है, राजद घबरा गई है. गरीबों को राजद की पार्टी कहने वाली राजद गरीबों को मार क्यों रहे हैं उनकी रक्षा करें.

पुलिस ने की अन्य घटनाओं की पुष्टि

गोपालगंज के एसडीपीओ (SDPO) राजेश कुमार ने इस हिंसक घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चुनाव बाद हिंसा की यह इकलौती घटना नहीं है। बैकुंठपुर के ही बांगरा और मोहम्मदपुर के देवकुली से भी इसी तरह की मारपीट की खबरें आई हैं। एसडीपीओ ने कहा, "घायलों की तरफ से लिखित शिकायतें मिली हैं। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"

Intimidation in Baikunthpur: Victims allege they were beaten with sticks for not voting for the RJD; BJP candidate visits hospital to inquire about their condition.
बॉडी शेमिंग सवाल पर तमिल स्टार गौरी किशन ने दिया पत्रकार को धांसू जवाब:'ये पत्रकारिता नहीं, मेरे वज़न से आपको..."
Intimidation in Baikunthpur: Victims allege they were beaten with sticks for not voting for the RJD; BJP candidate visits hospital to inquire about their condition.
"मेरा फेमिनिज्म खेत, खलिहान और बस्ती से शुरू..!" JNUSU में दलित बेटी कोमल देवी की जीत के साथ 11 साल बाद BAPSA की धमाकेदार वापसी; झूम उठा बहुजन समुदाय
Intimidation in Baikunthpur: Victims allege they were beaten with sticks for not voting for the RJD; BJP candidate visits hospital to inquire about their condition.
दिल्ली के स्कूल से डॉ. अंबेडकर का नाम हटाकर लिखा था 'CM Shri', गुस्साए AAP ने उखाड़ फेंका बोर्ड

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com