महाराष्ट्र: "जिस गांव में बाबा साहब के नाम को हटाया गया, उस गांव में नहीं रहना"

डिप्टी सीएम के आश्वासन के बाद भी नहीं रुक रहे दलित परिवार.
महाराष्ट्र: "जिस गांव में बाबा साहब के नाम को हटाया गया, उस गांव में नहीं रहना"

सांगली। महाराष्ट्र के सांगली जिले के एक गांव में बाबा साहब के नाम पर लगे तोरणद्वार को ग्राम पंचायत अधिकारी, सरपंच, ग्राम सेवक और अन्य लोगों ने मिलकर तोड़ दिया। जब गांव वालों ने इसका विरोध किया तो ग्राम पंचायत ने इसकी अनुमति न होने की बात कही। इससे नाराज तकरीबन 800 दलित समाज के लोगों ने अपना विरोध जताते हुए मुम्बई की ओर मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए कूच कर दिया। हालांकि इस मामले में डिप्टी सीएम फडणवीस ने चक्र दोबारा बनवाने का आश्वासन दिया है। लेकिन ग्रामीण सिर्फ दिए गए आश्वासन को मानने को तैयार नहीं है। सभी ग्रामीण लगभग 100 किमी की दूरी तय कर चुके हैं और मुम्बई की ओर लगातार कूच कर रहे हैं। वह आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला?

महाराष्ट्र के सांगली जिले के भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत खरात ने द मूकनायक से बातचीत करते हुए बताया, "इस गांव के प्रवेश पर परिवर्तन चक्र के साथ बाबा साहब के नाम का शिलालेख मई 2023 में सभी ग्रामीणों की सहमति पर लगाया गया था। इस गांव में लगभग 800 दलित लोग रहते हैं। इस शिलालेख के साथ परिवर्तन चक्र को ग्राम पंचायत, सरपंच सहित अन्य लोगों ने मिलकर 16 जून को तोड़कर हटा दिया। हम तीन दिन बाद क्षेत्रीय थाने में इसकी शिकायत लेकर गए थे, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई."

अभिजीत बताते हैं, "गांव वालों का कहना है जिस गांव से बाबा साहेब का नाम हटा दिया जाए उस गांव में हम नहीं रहना चाहते हैं। सभी 800 लोगों ने मुंबई के लिए कूच कर दिया। अब तक हम सांगली जिले के बाहर आस्ता गांव पहुंचे हैं। अभी हमने 100 किमी का रास्ता तय किया है।"

समुदाय ने कहा कि उन्होंने मेहराब के निर्माण के लिए धन एकत्र किया था और जब उन्हें ध्वस्त किया गया तो 23 फीट के खंभे पहले से ही खड़े थे। बता दें कि 150 बौद्ध परिवारों के करीब 450 लोगों ने तीन दिन पहले बेदाग में अपने घर छोड़ दिए और पिछले महीने ग्राम पंचायत द्वारा निर्माणाधीन मेहराब के खंभे को ध्वस्त करने के बाद निराश होकर मुंबई की ओर मार्च करना शुरू कर दिया। वे गुरुवार को सांगली जिले के इस्लामपुर में थे जब प्रतिनिधिमंडल को मुंबई आने के लिए कहा गया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उच्च जाति के लोगों ने मेहराब का विरोध किया था, जबकि इसके निर्माण के लिए जनवरी में अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया था।

फड़नवीस से मिलने के लिए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले महेश कांबले ने मीडिया से कहा, “डिप्टी सीएम हमारी दोनों मांगों पर सहमत हुए और स्थानीय अधिकारियों से स्तंभों को ध्वस्त करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मामले दर्ज करने और मेहराब का पुनर्निर्माण करने को कहा। हम शनिवार तक इंतजार करेंगे. यदि आदेशों का पालन नहीं किया गया तो हम मुंबई तक अपना मार्च जारी रखेंगे।''

यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र: "जिस गांव में बाबा साहब के नाम को हटाया गया, उस गांव में नहीं रहना"
मध्य प्रदेशः पंचायतों का तुगलकी फरमान-"मवेशी खुले छोड़े तो 25 जूते मारेंगे, एक हजार रुपए जुर्माना वसूला जाएगा"
महाराष्ट्र: "जिस गांव में बाबा साहब के नाम को हटाया गया, उस गांव में नहीं रहना"
मध्य प्रदेश: चुनाव मैदान में उतर सकता है बहुजन संगठनों का तीसरा मोर्चा
महाराष्ट्र: "जिस गांव में बाबा साहब के नाम को हटाया गया, उस गांव में नहीं रहना"
राजस्थान: सोलर प्लांट लगाने के लिए 300 खेजड़ी के पेड़ काटे!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com