
उत्तर प्रदेश। यूपी के सोनभद्र में विद्युत विभाग में संविदा पर तैनात लाइनमैन ने दलित युवक को पहले पीटा और बाद में चप्पल पर थूक कर चटवाया। पीड़ित युवक से कान पकड़कर उठक बैठक भी लगवाई गई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
पीड़ित विद्युत विभाग में संविदा पर लाइनमैन के पद पर तैनात है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है।
घटना सोनभद्र जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के बालडीह गांव की है। जितेंद्र संविदा पर राबर्ट्सगंज में बतौर लाइनमैन काम करता है। जितेंद्र अनुसूचित जाति समाज से आता है। जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार को जितेंद्र बालडीह गांव अपने मामा के घर आया हुआ था। बिजली बिल बकाया होने के कारण उसके मामा का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। जितेंद्र ने मामा की सहमति से बिजली कनेक्शन को जोड़ दिया। बताया जाता है कि जितेंद्र ने पैसे लेकर कई और ग्रामीणों के कनेक्शन जोड़ दिए। इस बात की जानकारी शाहगंज इलाके में संविदा पर तैनात लाइनमैन तेजबली पटेल को हुई तो वह मौके पर पहुंचा। तेजबली ने जितेंद्र से बिजली कनेक्शन जोड़ने को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि तेजबली ने जितेंद्र से रुपए भी छीन लिए। इसके बाद मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में तेजबली दलित लाइनमैन जितेंद्र को पहले घूसे मारता दिख रहा है। जमीन पर गिरा कर लात मारी। कई बार पैर से पीठ पर मारा। इसके बाद चप्पल चटवाए। फिर पूरे ग्रामीणों के सामने उठक-बैठक लगवाई। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक मारपीट करने वाला लाइनमैन तेजबली पटेल गांव अडथा थाना शाहगंज का निवासी है। शाहगंज फीडर पर संविदाकर्मी के रूप में तैनात है। गांव के लोगों का आरोप है कि आरोपी आपराधिक प्रकृति का है और गांव में कई लोगों के साथ अभद्रता कर चुका है।
इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में सीओ घोरावल अमित कुमार ने द मूकनायक प्रतिनिधि को बताया, "8 जुलाई को दो वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से मिले हैं। संविदा पर तैनात तेजबली संविदा पर ही तैनात लाइनमैन को पीट रहा है। पीड़ित अपने मामा के घर बाड़डीह में 6 जुलाई को आया था। तेजबली ने उसका कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई और अपने चप्पल चटवाए। इस मामले में आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।"
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने जितेन्द्र की तहरीर पर अपराध संख्या 60/23 धारा 323, 504, 506 आई.पी.सी व 3 (2)5क, 3(1)द, ध,ड़ एससी एसटी एक्ट दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें-
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें व्हाट्सअप पर प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.