उत्तर प्रदेश: दलित मेड के नाबालिग बच्चे सहित चार के साथ कुकर्म, आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित बच्चों के परिजन
पीड़ित बच्चों के परिजन

वाराणसी। यूपी के वाराणसी में एक व्यक्ति ने अपनी मेड के बच्चे सहित चार नाबालिग लड़कों को हवस का शिकार बनाया। आरोप है कि बच्चों को नंगा करके तस्वीरें ली। इसके बाद कुकर्म किया। पुलिस पर आरोप है कि पहले पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, लेकिन बाद में महिला का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जानिए क्या है पूरा मामला?

वाराणसी के लंका थाना इलाके में स्वयंसेवी संस्था संचालित है। इस संस्था के मुख्य सदस्य के घर महिला झाड़ू पोछा का काम कर परिवार का पेट पालती है। नौकरानी का आरोप है कि आरोपी ने उसके 12 वर्ष के बच्चे समेत 4 बच्चों के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया है। आरोप है कि बीते 20 जून को आरोपित सुनील बच्चों को अपने घर कॉपी और किताब देने का लालच देकर बुलाया था। मकान के दूसरे मंजिल के कमरे में ले गया, सभी बच्चों की नंगी तस्वीर ली इसके बाद अश्लील हरकत की। पीड़ित चारों बच्चे 10 से 12 वर्ष के हैं। इन बच्चों में आरोपित के घर में काम करने वाली नौकरानी का बच्चा भी शामिल था, जिसने अपने मां से पूरी कहानी बताई। लोक लज्जा के कारण परिवार चुप बैठा था। वहीं नगवा की रहने वाली एक समाजसेविका को जब इस मामले की जानकारी हुई तो वो पीड़ित बच्चों और परिवार के साथ थाने पर पहुंच कर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस मामला दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता के आरोप के बाद पुलिस उसे लंका और भेलूपुर थाना दौड़ाती रही। लेकिन देर शाम मीडिया के सामने यह मामला आया तो लंका पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को सहित एससी/एसटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

जानिए क्या कहते हैं पुलिस अफसर?

इस मामले में डीसीपी काशी द्वारा द मूकनायक प्रतिनिधि को बताया गया, "मामले में बच्चों की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।"

यह भी पढ़ें-
पीड़ित बच्चों के परिजन
शिक्षण संस्थानों में जातिगत भेदभाव 'अत्यंत गम्भीर मुद्दा', इस समस्या से निपटने के लिए बनाए रणनीति: सुप्रीम कोर्ट
पीड़ित बच्चों के परिजन
मध्य प्रदेश: मुस्लिम युवक का अपहरण कर पिटाई, तलवे चटवाए
पीड़ित बच्चों के परिजन
राजस्थान: मकराना में मनचलों से तंग आकर किशोरी ने उठाया ऐसा कदम...!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें व्हाट्सअप पर प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
logo
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com