इंदौर में दलित युवक को मौत की धमकी से मचा बवाल, बेतमा में सैकड़ों लोगों का प्रदर्शन – पुलिस ने दिया आश्वासन

बेतमा में दलित युवक को मिली जान से मारने की धमकी पर दलित संगठनों और हिंदू समाज का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया।
इंदौर: दलित युवक को मौत की धमकी से बेतमा में हंगामा, सैकड़ों लोगों का प्रदर्शन | Police Action Assured
इंदौर: दलित युवक को मौत की धमकी से बेतमा में हंगामा, सैकड़ों लोगों का प्रदर्शन | Police Action Assured
Published on

इंदौर (मध्य प्रदेश): बेतमा कस्बे में सोमवार को उस समय तनाव फैल गया जब दाऊलताबाद गांव के रविदास समाज के युवक विकास चौहान को मिली कथित जान से मारने की धमकी के विरोध में दलित संगठनों और हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विकास चौहान ने सोशल मीडिया पर एक मौलाना का वीडियो साझा किया था। इसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें धमकाने की कोशिश की। परिजनों ने इस मामले में अखिल भारतीय बालाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार से संपर्क किया। इसके बाद परमार ने सकल हिंदू समाज के बैनर तले विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

मामले में, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थाने तक मार्च किया और नारेबाजी के साथ धरना दिया। मनोज परमार ने आरोप लगाया कि जावेद खान, सलीम शाह, मोनू खान, अनवर खान सहित कई लोगों ने माहौल बिगाड़ने और सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश की है।

हाईवे जाम की चेतावनी

प्रदर्शन के दौरान परमार ने सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने तुरंत कदम नहीं उठाए तो अनिश्चितकालीन हाईवे जाम किया जाएगा।

इस बीच, बेतमा थाना प्रभारी मीना कर्णावत और देपालपुर एसडीओपी सम्राट मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। अधिकारियों ने यह भी कहा कि क्षेत्र की शांति भंग करने वाले किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।

सैकड़ों लोग जुटे

इस आंदोलन में बड़ी संख्या में दलित और हिंदू संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन में संगीता पटोदी, रेखा सोलंकी, सुनीता ठाकुर समेत कई नेता मौजूद रहे।

इंदौर: दलित युवक को मौत की धमकी से बेतमा में हंगामा, सैकड़ों लोगों का प्रदर्शन | Police Action Assured
जसिन्ता केरकेट्टा और प्रो. प्रभाशंकर प्रेमी को मिलेगा 2025 का ‘शब्द’ सम्मान, जानें खास वजह
इंदौर: दलित युवक को मौत की धमकी से बेतमा में हंगामा, सैकड़ों लोगों का प्रदर्शन | Police Action Assured
ग्रेट निकोबार प्रोजेक्ट: आदिवासी परिषद ने लगाया प्रशासन पर गलत जानकारी देने का आरोप
इंदौर: दलित युवक को मौत की धमकी से बेतमा में हंगामा, सैकड़ों लोगों का प्रदर्शन | Police Action Assured
आगामी जनगणना में शामिल हो सकते हैं पीवीटीजी, आदिवासी मामलों का मंत्रालय बना रहा रणनीति

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com