कर्नाटक: गाय वापस लाने के लिए खेत में घुसी तो दलित महिला को चप्पलों से पीटा, SC/ST एक्ट में मामला दर्ज

कर्नाटक: गाय वापस लाने के लिए खेत में घुसी तो दलित महिला को चप्पलों से पीटा, SC/ST एक्ट में मामला दर्ज

कर्नाटक। कर्नाटक के कोप्पल जिले में गाय वापस लाने खेत में घुसी दलित महिला की उच्च जाति के व्यक्ति ने पिटाई कर दी। पुलिस के मुताबिक इस घटना की एक फर्जी तस्वीर सोशल पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में इन घटना को "दलित महिला को खम्भे में बांधकर चप्पलों से की गई पिटाई" आदि कैप्शन (शीर्षक) के साथ वायरल की जा रही है। आरोप था कि महिला की गाय ने खेत में घुसकर थोड़ी फसल खा ली थी।

जानिए क्या है पूरा मामला?

कर्नाटक के कोप्पल जिले अंतर्गत कनकगिरी तालुक (थाना क्षेत्र) में रामपुरा गांव निवासी शोभम्मा जो अनुसूचित जाति की महिला हैं, के मुताबिक, गाय गांव के ही रहने वाले अमरीश कुंबर के खेत में घुस गई। इस दौरान गाय ने उसकी फसल को नुकसान पहुंचा दिया।

शोभम्मा की गाय कुंबर के खेत में घुसने पर उसे गुस्सा आ गया। उसने शोभम्मा की गाय को बांध लिया। अपनी गाय बांधे जाने की सूचना पर उसे छुड़ाने पहुंची दलित महिला की पिटाई कर दी।

कर्नाटक: गाय वापस लाने के लिए खेत में घुसी तो दलित महिला को चप्पलों से पीटा, SC/ST एक्ट में मामला दर्ज
सम्भल में दलित बेटी की शादी में ड्रोन से हुई निगरानी, उच्च जाति के लोगों ने पत्थर बरसाने की दी थी धमकी

9 साल की बेटी ने बनाया घटना का वीडियो

शोभम्मा जब कुंबर के घर गाय छुड़ाने गई थी। या दौरान उसकी 9 साल की बेटी भी उसके साथ मौजूद थी। जब कुंबर ने महिला की पिटाई की, उस दौरान उसकी बेटी ने इस घटना का वीडियो बना लिया। और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

स्थानीय पुलिस ने दर्ज किया मामला

स्थानीय पुलिस ने कुंबर के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उसके हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और दलित समुदाय से जुड़े सामाजिक संगठन आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

कर्नाटक: गाय वापस लाने के लिए खेत में घुसी तो दलित महिला को चप्पलों से पीटा, SC/ST एक्ट में मामला दर्ज
अम्बेडकर की मूर्ति लगाने पर कथित शिवभक्तों ने दलित युवक को पीटा

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com