तमिलनाडु: दलित छात्रों को रास्ते से जाने के लिए रोकने वाली महिला और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज

तंजावुर में दलित छात्रों को 'आम रास्ते' से जाने से रोक रही बुजुर्ग महिला और परिवार के खिलाफ FIR दर्ज; 1.5 KM लंबा रास्ता तय करने को मजबूर थे ग्रामीण.
In Tamil Nadu, a case has been registered against a woman and her family members for blocking the way of Dalit students.
तमिलनाडु के तंजावुर में दलित छात्रों को आम रास्ते (वंडी पाथई) का इस्तेमाल करने से रोका गया। वीडियो वायरल होने के बाद महिला और परिवार पर FIR।(Ai इमेज)
Published on

तंजावुर, तमिलनाडु: दलित छात्रों को 'आम रास्ते' से जाने से रोक रही बुजुर्ग महिला और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज कर लिय है। उन पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर दलित समुदाय से संबंधित छात्रों के एक समूह को पास के एक आम रास्ते का उपयोग करने से रोक दिया था।

वीडियो में दिखी बाधा

यह घटना शुक्रवार की सुबह तंजावुर तालुक के कोल्लांगराई गाँव की है। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल यूनिफॉर्म पहने और बस्ते लिए कुछ छात्र गली से जा रहे हैं। तभी एक बुजुर्ग महिला उन्हें रोकने के लिए सामने आ जाती है। वह अपने हाथ में एक छड़ी लिए हुए है और चिल्लाकर उन्हें उस रास्ते का इस्तेमाल न करने की चेतावनी देती है।

In Tamil Nadu, a case has been registered against a woman and her family members for blocking the way of Dalit students.
तमिलनाडु: स्कूल जा रहे दलित बच्चों को बुजुर्ग महिला ने लाठी दिखाकर रोका, वीडियो वायरल होने पर लोगों में गुस्सा

पुलिस ने शुरू की जाँच

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, तंजावुर तालुक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है। अधिकारी ने शनिवार को समाचार एजेंसी PTI को बताया, "महिला और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। हालाँकि, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जाँच जारी है।"

'वाहन मार्ग' को लेकर विवाद

ग्रामीणों की शिकायत है कि उन्हें परिवार के सदस्यों द्वारा इस आम रास्ते का उपयोग करने से रोका जा रहा था, जिसे स्थानीय रूप से 'वंडी पाथई' या 'वाहन मार्ग' माना जाता है। पहले ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि उन्हें मजबूरन लंबा रास्ता तय करना पड़ता था। उन्हें अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए एक जल निकाय के चारों ओर घूमकर लगभग 1.5 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती थी।

In Tamil Nadu, a case has been registered against a woman and her family members for blocking the way of Dalit students.
दलित विरोधी है JDU-BJP की 'डबल इंजन' सरकार? तेजस्वी यादव का दावा: 'डॉक्टर सिर्फ 0.015%, इंजीनियर 0.1%'
In Tamil Nadu, a case has been registered against a woman and her family members for blocking the way of Dalit students.
MP पुलिस को दिव्यांग फरियादियों की सुनवाई के लिए मिलेगी ट्रेंनिग, ब्रेल-सांकेतिक भाषा सीखेंगे पुलिसकर्मी

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com